करनजीत कौर कैसे बनी Sunny Leone, इस तरह रखा एडल्ट इंडस्ट्री में कदम
Sunny Leone : शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो एक्ट्रेस Sunny Leone के नाम से परचित ना हो। ये नाम पॉर्न इंडस्ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी इसने बहुत कम समय में जगह बना ली है और देखते-देखते लोगों के दिलों में भी। आज सन्नी लियोनी का नाम बॅालीवुड की फेमस एक्ट्रेस में लिया जाता हैं, इनकी एक अच्छी खासी फैन फॅालोइंग भी है। पहले लोगों के दिमाग में Sunny Leone को लेकर ओछी मानसिकता थी, क्योंकि वो एक पॅार्न स्टार थी, लेकिन साल 2012 में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और उसके बाद बॅालीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा और देखते ही देखते इनका सिक्का चल गया और आज इस एक्ट्रेस के लिए लोगों के दिल में काफी प्यार और एक खास जगह बन चुकी है। हर कोई इनकी कातिल अदाओं का कायल है, लेकिन क्या आप जानते है कि Sunny Leone की कैसे एडल्ट फिल्मों में एंट्री हुई कैसे वे पॅार्न स्टार बनी। कई ऐसी बाते जो आज हम आपको इस अदाकारा के बारे में बताएंगे जिन्हें आप भी शायद नहीं जानते होंगे, तो चलिए आपको बताते इनसे जुड़ी कई अनकही बातें….
Sunny Leone : बचपन में थी टॅाम बॅाय
सनी लियोन Sunny Leone का जन्म 13 मई 1981 में कनाडा के ऑटेरियो में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। इनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा (Karenjit Kaur Vohra) है। लेकिन सनी लियोन अपना नाम करेन मल्होत्रा बताती है। एक्ट्रेस के माता-पिता मूल रूप से भारतीय थे। सनी लियोन बचपन से बहुत शरारती थी और उसके माता-पिता उसे बहुत प्यार करते थे। बचपन में सनी की पहचान एक टॉम बॉय के रूप में थी। वो लड़कों के साथ स्ट्रीट हॉकी, स्केटिंग, सॉकर गेम खेलती थी।
ऐसे हुई एडल्ट इंडस्ट्री में इंट्री
एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं। तब वो 19 साल की थी, इसी दौरान उनकी एक क्लासमेट ने उन्हें जॉन स्टीवन्स से मिलवाया, जो एक एजेंट था। उसने उनकी मुलाकात पेंटहाउस मैगजीन (न्यूड मैगजीन) के फोटोग्राफर जे एलन से कराई, जो सन्नी की बॉडी फिगर से बहुत अट्रैक्ट हुआ। उसने उन्हें एडल्ट कैरियर के लिए के इनवाइट किया। उस समय सनी लियोन (Sunny Leone) पढ़ाई करती थी और साथ में पैसे कमाने और अपना खर्च निकालने के लिए एडल्ट जॉब का ऑफर स्वीकार कर लिया। वो किसी को इस काम के बारे में बताना नहीं चाहती थी और अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रख लिया। पेंटहाउस के पूर्व ऑनर बॉब गुस्सियन ने उनके नए नाम में लियॉन लगा दिया। जिसके बाद करनजीत कौर वोहरा बन गई सनी लियोनी और कुछ यूँ Sunny Leone ने इस इंडस्ट्री में अपने कदम बड़ा दिए
मोहित सूरी ने ऑफर की थी फिल्म
फिर साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने Sunny Leone को अपनी फिल्म ‘कलयुग’ के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित सूरी को बहुत मंहगी लगी और उन्होंने यह रोल दीपल शॉ को दे डाला। यह फिल्म पॉर्नोग्राफिक फिल्म इंडस्ट्री पर तैयार की गई थी।
बॉलीवुड में काम के लिए कई समझौते करने पड़े
एक्ट्रेस Sunny Leone ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में कई सालों तक एडल्ट फिल्मों में काम किया। इसके चलते उन्हें अपना घर-परिवार भी छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके अपने लोग उन्हें सताने लगे थे। हालांकि अब सनी लियोन ने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है लेकिन इसके लिए उन्हें कई समझौते करने पड़े हैं।
गंदे नामों से पुकाराते थे लोग
Sunny Leone ने कहा मैं जानती हूं की हिंदी फिल्मों में मुझे कुछ खास तरह के रोल के लिए चुना जाता है, मैं अपना काम अच्छे से करने की कोशिश भी करती हूं। इस काम से ज्यादा न मैं किसी से संबंध रखती हूं और न ही किसी और को मेरे में कुछ भी सोचना चाहिए। सनी लियोन ने बताया कि मैं 19 साल की थी और बाहरी लोगों के साथ मेरे अपने परिवार के लोग, मुझे बहुत बुरा-भला कहते थे। इतना ही नहीं मुझे गंदे गंदे नामों से पुकारा जात था क्योंकि मैं जो काम कर रही थी वो समाज को स्वीकार नहीं था।
तोड़ दिया सबसे रिश्ता
सनी ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कभी भी किसी ने मुझे समझने की कोशिश नहीं की। एक 19 साल की लड़की को ऐसी नेगेटिव बातें बोली जाती थीं कि कुछ दिनों बाद ही मैंने अपने जानने वालों से अपना रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद मैंने Big Boss में हिस्सा लिया। जिससे लोग मुझे जान और समझ सके कि जो मैं फिल्में करती हूं वो मेरा काम है, लेकिन एक इंसान के तौर पर मैं बिल्कुल अलग हूं। मुझे किसी भी गंदे नाम से न पुकारा जाए।
लीड एक्टर्स के कहने पर फिल्म से हो जाती थीं बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी लियोन को बॉलीवुड फिल्मों में काम देने को लेकर कई निर्माता संशय में रहते थे। खबर है कि कई बार तो सनी को फिल्म के लीड एक्टर्स के कहने पर मूवी से निकाल दिया गया।
अपने आत्मसम्मान से नहीं किया समौझाता
Sunny Leone ने कहा कि मैने कभी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, अगर कोई आपसे सही व्यवहार नहीं कर रहा है तो आप उनके पैसे वापस करें और वो काम छोड़कर निकल जाएं। सन्नी ने आगे बताया कि हम यहां पुरुषों का भी तो उपभोग ही करते हैं, क्या आप ऋतिक रोशन को शर्ट उतारते हुए नहीं देखते? एक्टर्स एक ब्रांड होते हैं और उनके दिखने के तरीके ही उनके ब्रांड की पहचान होती है। अगर एक्टर्स ऐसा नहीं करेंगे तो फिर उन्हें कौन देखेगा।
बॉलीवुड में महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव
सन्नी ने आगे बताया कि बॉलीवुड में महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव थोड़ा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे लोग काम कर रहे हैं जिन्हें अपने जेंडर को लेकर भेदभाव सहना पड़ता है जबकि इससे पहले मुझे कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि आप अपने मेल को-स्टार से कम हैं। लेकिन हिंदी फिल्मों में आपको बहुत सारे समझौते करने पड़ते हैं। हालांकि मैंने एडल्ट फिल्मों में काम किया है लेकिन मैं अपने सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया।
लोग खुद मुझे सर्च करते है
सन्नी ने कहा कि लोग खुद मेरी तलाश कर रहे हैं। मैं किसी को उकसा नहीं रही या किसी को बोल नहीं रही कि वो मेरा नाम सर्च करे या मेरी वेबसाइट पर आए। लोग अपनी मर्जी से ऐसा करते है और अगर उन्हें यह अश्लील या गलत लगता है तो वो इस तरह की फिल्मों या क्लिपिंग्स को न देखें। सनी ने बताया कि जब वह इंडिया आई थीं तो उन्हें लगा था कि यहां के लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन यहां कई लोग वाकई मिलनसार और खुले विचारों के हैं और अब उन्हें और उनके पति को यहां कोई परेशानी नहीं होती।
आपको बता दें कि सनी लियोन ने साल 2012 के बाद से खुद किसी एडल्ट फिल्म में काम नहीं किया है और वह पूरी तरह से बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन उनकी एडल्ट फिल्मों की प्रोडक्शन कंपनी और एक एडल्ट वेबसाइट अभी भी काम कर रही है। फिलहाल सनी लियोन Sunny Leone अब अपना करियर बनाने के साथ-साथ अपने पति डेनियल वेबर के साथ मैरिड लाइफ में बहुत खुश है। सनी लियोन व उनके पति ने 2018 में एक बच्ची को गोद लिया। ये वहीं बच्ची थी, जिसे कई माता-पिता द्वारा देखने के बाद गोद लेने से मना कर दिया था। लेकिन सांवले रंग की बच्ची को गोद लेकर इस दंपति ने एक मिसाल कायम की है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें