Bollywood पर फिर मंडराने लगी कोरोना की काली छाया, फिल्म जगत हुआ बेचैन
Covid-19 यानी कोरोना जिसने अब तक काफी कुछ बर्बाद कर दिया है पिछले कुछ समय से काफी हद तक थम चुका था लेकिन इन दिनों आ रहे नए केस की वजह से लोगों के मन में फिर से शंका आ रही कि कहीं स्थिति एक बार फिर से बेकाबू ना हो जाए। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बॉलीवुड (Bollywood) को भी बेचैन कर दिया है। हाल ही में रणबीर कपूर और उसके बाद संजय लीला भंसाली भी पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद अलिया भट्ट ने भी खुद को एहतियातन इसोलेट कर लिया था। ये लोग अपनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग को आगे बाधा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ वे निर्माता जिन्होंने अपनी फिल्मों की रिलीज घोषित कर दी थी, अब कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आशंका हो रही हैं कि कहीं दुबारा से सिनेमाघरों पर प्रतिबंधों का संकट फिर न आ जाए। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जिसका प्रदर्शन 2 अप्रैल को लगभग तय माना जा रहा था, एक बार फिर से अनिश्चिता के भंवर में फंसी नजर आ रही है। ऐसी ही स्थिति 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप और कपिल देव पर बन रही फिल्म ‘83’ की रिलीज को लेकर भी बनी हुई है। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने से निर्माता बेचैन जरुर हैं पर नाउम्मीद नहीं हैं।
Bollywood जगत से ये सितारे हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
जी हाँ, जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना ने अब तक ना सिर्फ तमाम बॉलीवुड सितारों को अपनी चपेट में लिया है बल्कि कई मशहूर हस्तियों की जान तक ले चुका है, ऐसे में आये डालते हैं एक नजर उन सितारों पर जो अब तक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव। हालाँकि टीकारण का अब दूसरा दौर चल रहा जिसमे देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने कोरोना का टिका लगवाया है, ऐसा करने से देश के नागरिकों में भी काफी आत्मविश्वास आया है।
अमिताभ बच्चन परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक आमिताभ बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जब से देश में कोरोना के मामलें शुरू हुए थे तब से अमिताभ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे थे पर शायद उन्हें भी पता नहीं होगा कि जिस बीमारी के बारें में वो लोगों को बता रहे हैं वो खुद उन्हें हो जाएगी। अमिताभ के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें सिर्फ जया बच्चन को छोड़कर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अनुपम खेर का परिवार भी हुआ कोरोना से पीड़ित
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के घर भी कोरोना पहुंच गया हैं, जिसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विटर के द्वारा दी, उन्होंने बताया कि उनके भाई राजू खेर, उनकी मां दुलारी खेर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं, इनके अलावा अनुपम खेर की भाभी और भांजी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इन सबके अलावा फिल्म उंगली में नजर आने वाली अभिनेत्री रेचेल वाइट भी कोरोना की गिरफ्त में आ गई हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के द्वारा दी और फिलहाल वो अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
टीवी इंडस्ट्री में भी हैं कोरोना के मामलें
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले पार्थ समथान भी कोरोना से बच नही सके हैं उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल इस धारावाहिक की शूटिंग रोक दी गई हैं, स्टूडियो सील कर दिया गया हैं और बाकी क्रू मेंबर को भी कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
रिलीज के लिए ये फिल्में हैं तैयार
कई महीनों से कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण लॉकडाउन झेल रही मायानगरी में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब चूँकि हालत काफी सामान्य होते नजर आये थे तो लम्बे समय से रुकी फिल्मों को रिलीज करने की तारीखें जारी की जाने लगी थीं, माना जा रहा है कि लगभग 50 फिल्में इस समय रिलीज के लिए तैयार हैं। मगर जैसे ही फिल्म निर्देशकों ने ऐसा किया उसके बाद एक बार फिर से कोरोना अपना सर उठाने लगा। धयन देने वाली बात तो ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद 11 मार्च को जाह्नवी कपूर की ‘रूही’ के निर्माता ने इसका प्रदर्शन स्थगित नहीं किया। आइये डालते हैं एक नजर रिलीज के लिए तैयार फिल्मों पर..
- यशराज फिल्म ने ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘शमशेरा’, ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ ‘पृथ्वीराज’ के प्रदर्शन की घोषणा पिछले सप्ताह कर दी थी।
- ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का प्रदर्शन सुनिश्चित हो चुका है।
- इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ दीपावली पर और आमिर खान की ‘लालसिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर रिलीज की घोषणा हो चुकी है।
- अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जिसके निर्माता करण जौहर, रोहित शेट्टी, अपूर्व मेहता और रिलायंस एंटरटेनमेंट हैं इसका प्रदर्शन 2 अप्रैल को लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन अब यह अनिश्चिता के भंवर में फंसी नजर आ रही है।