जब भरी महफ़िल में सूट-बूट पहनकर आये Amitabh Bacchan का राजकुमार ने उड़ाया था मजाक
Bollywood Desk | अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) को हिंदी सिनेमा में सबसे बड़े नायक का दर्जा दिया गया है। दुनिया उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन, बॉलीवुड का शहंशाह, सदी के महानायक, बिग बी जैसे नामों से जानती है। आज अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है। अमिताभ से प्रशंसा मिलना किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात भी होती है। पर एक समय था जब अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री के लोग भी नकार दिया करते थे।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को करियर की शुरुआत में काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा है। कभी उन्हें उनकी लंबाई तो कभी आवाज के कारण भी अस्वीकार किया गया, लेकिन अमिताभ बच्चन अपने काम में लगे रहे और बहुत जल्द दुनिया को बता दिया कि उनके भीतर क्या है। हिंदी सिनेमा में बिग बी (Amitabh Bacchan) ने सबसे ख़ास और अलग मुकाम हासिल किया है। अब बात करें राजकुमार की तो उन्हें इंडस्ट्री में मुंहफट रवैये के लिए जाने जाता था। अपने मुंहफट स्वभाव के लिए चर्चित रहे राजकुमार किसी को भी कुछ भी कह दिया करते थे।
कभी वे संजय दत्त से उलझे तो कभी मिथुन चक्रवर्ती को कुछ कहा। उन्हें किसी से भी कुछ भी कहने में जरा भी हिचक नहीं होती थी। अब बात करें दोनों के फिल्मी करियर की तो अमिताभ जब इंडस्ट्री में अपने कदम जमा ही रहे थे, तब तक राजकुमार खुद को साबित कर चुके थे और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) भी औरों की तरह राजकुमार के मुंह लगने से जरा बचते थे।
ऐसे उड़ा था Amitabh Bacchan का मजाक
पर एक बार अमिताभ भी राजकुमार के इस मुंहफट स्वभाव का शिकार हो गए थे। दरअसल, ये बात अभिनेता और निर्माता-निर्देशक रहे राज कपूर के घर की एक पार्टी के दौरान की है। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने हिस्सा लिया था। पार्टी के लिए राज कपूर की ओर से अमिताभ बच्चन और राजकुमार को भी न्योता मिला था, दोनों दिग्गज़ भी इस पार्टी में शरीक हुए थे। इस पार्टी में अमिताभ ने जो सूट पहना था, उसमें वो बहुत जच रहे थे। और अन्य अभिनेता भी उनकी तारीफ कर रहे थे।
राजकुमार ये सब देख रहे थे कि तभी उन्होंने अमिताभ को बुलाकर कहा कि, तुम्हारा सूट बहुत अच्छा है, कहां से सिलवाया। जवाब में बिग बी ने कहा, क्या आपको भी ऐसा ही सूट सिलवाना है और उन्होंने राजकुमार को दुकान का नाम बता दिया, लेकिन इसके बाद अमिताभ को जो जवाब मिला उसे सुनकर वे सन्न रह गए। राजकुमार ने अमिताभ (Amitabh Bacchan) के मजे लेते हुए कहा कि, जिस कपड़े का तुमने सूट सिलवाया है, उस कपड़े के मुझे अपने घर के लिए पर्दे सिलवाना है। ये जवाब सुनकर अमिताभ वहां से चले गए थे।
बता दें, राजकुमार के अपने को-स्टार या अन्य बाॅलीवुड सेलेब्स के साथ ऐसे बहुत क़िस्से मशहूर है। इनकी इस आदत से ज्यादातर लोग वाकिफ थे और इसीलिए कोई इनकी बात को हंस कर टाल देता था, तो कोई दिल से लगा लेता था। गौरतलब है कि राजकुमार का साल 1996 में 69 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था। वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू की है, जबकि इस साल उनकी दो बहुप्रतीक्षित फिल्म चेहरे और ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने जा रही है। फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है।