Highest-Paid Actors of Bollywood In 2021 | बॉलीवुड में सबसे अधिक वेतन पाने वाले अभिनेता
Highest-Paid Actors of Bollywood | हिंदी सिनेमा जिसे हम बॉलीवुड के नाम से जानते है, इसमें हर साल बहुत सी फिल्में रिलीज होती है जिसमें कई फिल्मों में तो बॉलीवुड के हिट कलाकार होते है तो कुछ फिल्मों में नए कलाकार अपने करियर की शुरुआत करते है। जब बात बॉलीवुड और फिल्मों की होती है तो सबके मन में यही सवाल घूमता है कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई (Highest-Paid Actors of Bollywood) करने वाले कलाकार कौन है।
List of Highest-Paid Actors of Bollywood
फिल्म जगत के कलाकारों के बारे में जानने के लिए उनके फैन्स हमेशा उत्सुक रहते हैं और सबसे ज्यादा उत्सुक्ता रहती है ये जानने कि फलां कलाकार को उस फिल्म के लिए कितने पैसे मिले या कौन सा कलाकार किसी फिल्म को करने के कितनी फीस लेता हैं। तो चलिए आज हम आपको 2021 में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स के बारें में बताने जा रहें है।
अक्षय कुमार
अक्षय हो या सलमान, इन सभी सितारों को लेना पड़ा Hair Transplant का सहारा
अक्षय कुमार इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आते है, दिल्ली में जन्में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्में दी है, जिसमें मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सिंह इज किंग, केसरी इत्यादि है। उनकी आने वाली फिल्म बेल बॉटम है। अक्षय कुमार प्रति फ़िल्म 135 करोड़ की फीस लेते है।
सलमान खान
सलमान खान जिन्हें उनके फैंस भाई जान के नाम से भी जानते है, मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान के सबसे बड़े बेटे सलमान खान ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। मैने प्यार किया, हम आपके है कौन, तेरे नाम, दबंग, सुल्तान जैसे हिट फिल्में उनकी झोली में है। सलमान खान प्रति फ़िल्म 50 करोड़ की फीस लेते है।
शाहरुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान बॉलीवुड में रोमांस किंग के रूप में भी जाने जाते हैं। टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरूख की एक समय लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित होती थी। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, डर, चक दे जैसे उनकी बेमिसाल फिल्में है, आने वाले समय में शाहरूख कामयाब फिल्म में नजर आएंगे। शाहरूख खान प्रति फ़िल्म 25 करोड़ की फीस लेते है।
Highest-Paid Actors of Bollywood की लिस्ट में ये भी हैं शामिल
आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान इस सूची में चौथे नंबर पर है, 14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्म लेने वाले आमिर खान भले ही दो साल में 1 फिल्म करते हो लेकिन वो अपनी हर फिल्म में पूरी जान लगा देते है। आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत एक सुपर हिट फिल्म थी, उसके बाद तो आमिर खान ने बेशुमार हिट फिल्में दी है जिनमें सरफरोश, लगान, दंगल, तारें जमीन पर, 3 इडियट्स इत्यादि है। आमिर खान प्रति फ़िल्म 50-70 करोड़ की फीस लेते है।
ऋतिक रोशन
मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार से ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करी थी। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ ऋतिक एक बेहतरीन डांसर भी है, कहो ना प्यार के अलावा मिशन कश्मीर, सुपर 30, धूम जैसे बेहतरीन फिल्में ऋतिक की झोली में है। ऋतिक रोशन प्रति फ़िल्म 65 करोड़ की फीस लेते है।
रणवीर सिंह
6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्में रणवीर सिंह एक बेहतरीन अभिनेता है, रणवीर सिंह ने ये साबित किया कि बॉलीवुड में हिट होने के लिए आपको किसी गॉडफादर की जरूरत नहीं होती। बैंड बाजा बारात से अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले रणवीर सिंह ने पहली फिल्म के बाद कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बाजीराव मस्तानी, गली बॉय, सिम्बा जैसे उनकी जबरदस्त फिल्में है उनकी आने वाली फिल्म 83 है जो विश्व कप 1983 पर बनी है। रणवीर सिंह प्रति फ़िल्म 50 करोड़ की फीस लेते है।
अजय देवगन
अजय देवगन का जन्म भी दिल्ली में हुआ था, स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने फूल और कांटे से अपनी फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी। अजय की दिलवाले, गोलमाल, दृश्यम, सिंघम जैसे फिल्में बेहद हिट रही थी। उनकी आने वाली फिल्म भुज है। अजय देवगन प्रति फ़िल्म 30-50 करोड़ की फीस लेते है।
रणबीर कपूर
कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर एक चॉकलेटी हीरो है, एक्टर बनने से पहले रणबीर अस्सिटेंट डायरेक्टर थे। उनकी पहली फिल्म सांवरिया थी जिसमें उनके साथ सोनम कपूर ने डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म संजू में अभिनेता संजय दत्त का रोल अदा किया था। रणबीर कपूर प्रति फ़िल्म 20-35 करोड़ की फीस लेते है।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता और उनकी बादशाहत किसी से छुपी नहीं है, 80 के दशक से लेकर आज तक बिग बी का बोलबाला है। काला पत्थर, शोले, जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, सरकार, सिलसिला और ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में अमिताभ ने अपने करियर में दी है, अमिताभ बच्चन प्रति फ़िल्म 18-20 करोड़ की फीस लेते है।
सैफ अली खान
क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी और फिल्म अदाकारा शर्मिला टैगोर के इकलौते चिराग सैफ अली खान का जन्म 16 फरवरी 1970 को दिल्ली में हुआ था। पहली फिल्म परंपरा से लेकर सैफ अली अब तक बहुत सी फिल्मों में नजर आ चुके है। अगर उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो उसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, लव आज कल, रेस, दिल चाहता है, ओंकारा प्रमुख है। सैफ अली खान प्रति फ़िल्म 10-12 करोड़ की फीस लेते है।