रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव | Ranbir Kapoor tested positive for COVID19
कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद फिर से तेजी से फेल रहा हैं और कोरोना के केस में लगातार वृद्धि देखी जा रही हैं, बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के नाम से मशहूर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार रणबीर के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी उनके करीबी सूत्रों ने ही दी, अपने जमाने के मशहूर कलाकार और रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने खुद इस बात की जानकारी दी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि रणबीर की तबियत खराब होने के कारण वो घर पर ही आराम कर रहें हैं, पर शायद उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं हैं कि उनकी तबियत क्यो खराब हैं।
Ranbir Kapoor के अलावा बॉलीवुड के ये स्टार भी हो चुके हैं संक्रमित
देश के कुछ राज्यों में इस समय कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप जारी हैं और बहुत से बॉलीवुड कलाकार भी इस तीसरी लहर की चपेट में आ चुके हैं। फिल्मों, कार्यक्रम और विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त रहने वाले बहुत से कलाकार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान ही फिल्म से जुड़े बहुत से कलाकार कोरोना पीड़ित हो गए थे।
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले चंडीगढ़ में हुई थी तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म के निर्देशक राज मेहता और अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता मनीष पॉल कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके अलावा निखिल द्विवेदी, कृति सेनन, अर्जुन रामपाल समेत कुछ अन्य कलाकार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
पिछले कुछ समय से दुख झेल रहा हैं कपूर परिवार
रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का निधन पिछले वर्ष कोरोना काल के समय में ही हुआ था, इसके अलावा अभी हाल में ही रणबीर कपूर ने अपने चाचा रवि कपूर को भी खोया हैं जब हाल में ही उनका निधन हो गया। इनके अलावा उनकी रणबीर की बुआ ऋतु नंदा का भी इसी वर्ष निधन हो गया है।
आने वाले समय में व्यस्त रहेंगे रणबीर कपूर
अभी फिलहाल रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो कॉमेडी फिल्म बताई जा रही हैं और इसकी इस साल दशहरा पर रिलीज होने की उम्मीद हैं, इसके अलावा रणबीर ब्रह्मास्त्र और शमशेरा फिल्म में भी नजर आएंगे।
रणबीर कपूर आने वाले दिनों में अपनी अगली फिल्म एनिमल की शूटिंग शुरू कर सकते हैं जिनमें उनके साथ अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्मो के अलावा रणबीर विज्ञापनों की शुटिंग में भी व्यस्त हैं और हाल में ही उन्होंने आलिया भट्ट के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग भी पूरी कर ली हैं।
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं बॉलीवुड कलाकार
इस समय पूरे देश में कोरोना टीकाकरण शुरू हो चुका हैं और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं और उम्मीद हैं आने वाले दिनों में सबके लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। हाल ही में कुछ बॉलीवुड कलाकारों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है जिनमे सैफ अली ने भी शामिल हैं।