Actor Ranveer Singh क्यों पहनते है अजीबोगरीब कपड़े? एक्टर ने खुद खुद खोला राज
Ranveer Singh । बॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारें है जो अपने लाइफस्टाइल और फैशन के लिए काफी मशहूर है, ऐसे ही एक अभिनेता है रणवीर सिंह। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी और हमेशा जोश में रहने की वजह से रणवीर सिंह सिने प्रेमियों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, रणवीर सिंह अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी खुद के द्वारा पहने जाने वाले अतरंगी कपड़ो को लेकर।
रणवीर सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिसमें वो अजीब दिखाई देने वाले कपड़ों में दिखते है। इसी वजह से अक्सर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बहुत बार ट्रोल किया जाता है, उनके इस अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि आखिरकार रणवीर सिंह ऐसे कपड़े क्यों पहनते है। आज हम आपको बताने जा रहे कि खुद रणवीर सिंह ने अतरंगी कपड़े पहनने के पीछे क्या वजह बताई है।
Ranveer Singh ने खुद बताया अपने अतरंगी कपड़ों का राज
जब Ranveer Singh को फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर दिखा बाजीराव का भूत
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक टीवी शो के इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब दिया था कि वो आखिरकार क्यों अतरंगी कपड़े पहनते है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोग अलग-अलग वजहों से तनाव में रहते है और ऐसे में उन्हें खुश रहने का मौका नहीं मिल पाता है। इसके अलावा तनाव में घिरे हुए लोग खुद को खुश रखने या तनाव मुक्त रहने के लिए एक पल का भी समय नहीं निकाल पाते है लेकिन उनकी अतरंगी कपड़ों में अजीबोगरीब फोटो को देखकर लोगों के चेहरों पर हंसी आ जाती है। इसलिए वो अतरंगी कपड़ें पहनने के बाद अपनी अजीबोगरीब तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते है।
इशारों-इशारों में किया था पिता की तरफ संकेत
सनी लियोनी से रणवीर सिंह तक, जब Paranormal Activities से डरे ये बॉलीवुड सलेब्स!
वर्ष 2019 में फादर्स डे पर रणवीर सिंह ने अपने पिता की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, रणवीर सिंह के पिताजी का नाम जगजीत सिंह भवनानी है। शेयर की गई तस्वीर में ये दिखाई दे रहा था कि उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी एक अतरंगी जैकेट पहने हुए थे और उनके बाल भी बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे। इसी तस्वीर में ये भी साफ दिख रहा था कि रणवीर की तरह उनके पिता भी काफी स्टाइलिश है। फोटो को शेयर करते हुए खुद रणवीर ने लिखा था कि “अब तक तो आप समझ ही गए होंगे”। साथ ही उन्होंने अपने पिता को फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा था कि हैप्पी बीस्ट, हैप्पी फादर्स डे।
जल्द ही दिखाई देंगे ’83’ फिल्म में
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्मों में सबसे पहले ’83’ है जो 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा विश्वकप जीतने के ऊपर आधारित है। फिल्म में रनवीर सिंह ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और देश के महान आल-राउंडर कपिल देव की भूमिका निभाई है तो वहीं उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी। अपने करियर में रणवीर सिंह पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके है।