अमिताभ से लेकर शाहरूख तक Isha Ambani की शादी में सबने परोसा खाना, बेहद ख़ास है वजह
Bollywood Gossip | मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति की श्रेणी में आते हैं। बिजनेस के अलावा अंबानी परिवार अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। बीते वर्ष अंबानी परिवार अपनी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था। मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा की शादी पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल से हुई है। हालांकि ईशा और आनंद की शादी को दो साल पहले हो चुके हैं लेकिन आज भी इनकी शादी के चर्चे खूब होते हैं। जिसमें मुकेश अंबानी ने गेस्ट, डेकोरेशन, कपड़े, गिफ्ट सब पर दिल खोलकर खर्चा किया था।
इस शादी में क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस शादी में शिरकत की थी। यहां तक की देश ही नहीं विदेशों से भी कई हस्तियां इस शाही शादी का हिस्सा बनीं थी। बीते कुछ दिनों से ईशा की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान तक कई बड़ी हस्तियां खाना परोसती नजर आ रही है। इस विडियो को देखने के बाद लोगों ने बच्चन परिवार को घेर लिया और अभिषेक बच्चन को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे अंबानी के पैसे की ताकत कह रहे तो कुछ घमंड। इन ट्रोलस का जवाब देते हुए कहा ‘ये सज्जन घोंट रस्म होती है।’ आइए जानते हैं क्या है ये रस्म..
Isha Ambani Wedding: क्या है सज्जन घोंट परंपरा ?
- सज्जन गोट राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय की एक परंपरा है।
- इस परंपरा के अनुसार दुल्हन के घरवाले दूल्हे और बारातियों को बैठाकर खाना खिलाते हैं और उनका मनुहार करते हैं।
- परंपरा के मुताबिक़ पहले वर और फिर वधु पक्ष के लोग खाना खाते हैं।
ऐसे में कई लोगों का सवाल था कि क्या अंबानी परिवार मारवाड़ी है ? तो आपको बता दें ईशा के दादा धीरूभाई अंबानी गुजरात के जूनागढ़ स्थित चोरवाड़ गाँव में पैदा हुए थे और अंबानी गुजराती बनिया समुदाय से आते हैं। हालांकि ईशा का ससुराल पक्ष यानी पीरामल मारवाड़ी समाज से हैं। लेकिन जैसा कि तस्वीरों से साफ़ है कि अमिताभ बच्चन ईशा की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से शामिल हुए थे। बच्चन परिवार का अंबानी परिवार से कोई ख़ून का रिश्ता नहीं है, लेकिन दोनों परिवारों की दोस्ती कई मौक़ों पर पहले भी नज़र आई है। ऐसे में ये रस्म उन लोगों ने अंबानी परिवार का हिस्सा बनकर की है।