YEAR ENDING 2017: साल के आखिर में रिलीज होकर भी इन फिल्मों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानेें पिछले 10 सालों का हाल
बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां कब क्या बदल जाए कोई नहीं जानता। यहाँ पर हर फिल्म का हिट होना और फ्लॉप होना दर्शको के ऊपर निर्भर करता है| हर शुक्रवार को एक फिल्म रिलीज़ होती है जिसमे ये कोई नहीं जनता की क्या ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप हो के रह और इसी तरह से बी-टाउन की सरकार फ्राइडे टू फ्राइडे चलती है| फिल्मी दुनिया का ये खेल भी बिल्कुल सांप-सीढ़ी के खेल की तरह ही होता है।जहाँ एक हिट फिल्म किसी एक्टर को स्टार बना देती है,तो वहीं एक फ्लॉप फिल्म किसी स्टार को ऊँचाइयों से भी नीचे गिरा देती है।
आज हम आपको ऐसी ही पिछले 10 सालों में रिलीज हुई फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जो की इतनी बड़ी फिल्म साबित हुई हैं कि इन फिल्मों ने पूरे साल की फ्लॉप फिल्मों की कसर को भी कर दिया था|
वेलकम
दिसम्बर 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम’ जो की बहुत ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी। जो की साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई|
गजिनी
दिसंबर 2008 में आमिर खान की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘गजिनी’ भी रिलीज हुई थी। उस साल में कई फिल्में हिट हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘गजिनी’ सबसे बड़ी हिट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था |
3 इडियट्स
दिसंबर 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही | आमिर की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और इस फिल्म ने लगभग 202 करोड़ रुपये की कमाई की|
2010 एक ऐसा साल था जब साल के अंत में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई।
डॉन 2
दिसंबर 2011 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डॉन-2’और एक बार फिर से बॉलीवुड की एक सुपरहिट फिल्म बनी।
दबंग- 2
दिसम्बर 2012 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई चुलबुल पांडे यानी सलमान खान की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘दबंग-2’ जो की 159 करोड़ रुपए की कमाई करके 2012 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
धूम 3
दिसंबर 2013 में आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म धूम 3 सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी जिसने 282 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था |
पीके
दिसंबर 2014 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म पीके बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने 339 करोड़ रुपए की कमाई की|
बाजीराव मस्तानी
दिसम्बर 2015 की सुपरहिट फिल्म रही ‘बाजीराव-मस्तानी’ जो की उस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बनी |
दंगल
दिसम्बर 2016 में पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। जिसने पूरे 387 करोड़ रुपए की कमाई की और सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म बनी|