‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही की जो’ की ‘लाली’, अब बदल चुकी हैं इतनी देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप
2009 में जी टीवी पर टेलिकास्ट हुए शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है ये सीरियल 2009 से 2011 दो साल तक प्रसारित हुआ था जिसमे लाली का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं ।वैसे तो छोटे पर्दे पर कई सीरियल प्रसारित होते हैं लेकिन इनमे से कुछ ही ऐसे सीरियल ऐसे होते हैं जो लोगों के दिल में बस जाते इसी तरह से जी टीवी का यह शो जब से आया है उस समय घर घर में देखा जाता था. और इसी वजह से इस शो की लीड रोल प्ले करने वाली मासूम सी एक्ट्रेस लाली भी बहुत फेमस हुई थी|
आपको बता दे की इस शो की लाली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम रतन राजपूत है और आज के समय में वे पूरी तरह बदल चुकी है, जिन्हें देखकर पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो चूका है. हालांकि इस शो को बंद हुए अब काफी समय हो चूका है फिर भी आज भी लोग इस एक्ट्रेस को भूल नहीं पाए हैं |
यह भी पढ़े :बेटी ने खोला गोविंदा का ऐसा बड़ा राज, जिसे सुनकर हिल जायेंगे आप
आइये आपको बताते हैं रतन की जन्दगी से जुड़े कुछ तथ्य
लाली यानि की रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना, बिहार में हुआ था. उन्होंने छोटे परदे पर टीवी शो ‘हाउस दैट’ डेब्यू किया था| इस शो के अलावा ‘रतन का रिश्ता’, ‘संतोषी माँ’ और ‘स्वयंवर’ जैसे धारावाहिक में भी अभिनय कर चुकी है | रतन ने सॉफ्टवेर इंजिनियर अभिनव शर्मा से सगाई की है और जल्द ही इन दोनों की शादी भी होने वाली है |
रतन अपनी फॅमिली से झूठ बोलकर मुंबई आई थी
एक इंटरव्यू के दौरान रतन ने बताया की , “2008 में मैंने अपने पेरेंट्स को कहा कि ट्रिप के लिए मुंबई जा रही हूं। उस वक्त करियर को बढ़ाने के लिए मेरे गुरु सुरेंद्र शर्मा ने बहुत मदद की। उन्होंने मुझे मुंबई जाकर सपने पूरे करने की सलाह दी। शुरुआत मैं मैंने सिर्फ एक महीने मुंबई में रहने का प्लान बनाया था। सौभाग्य से इस दौरान मुझे एक्टिंग करने का मौका मिला। कुछ दिनों बाद मैंने पेरेंट्स को बताया कि मुझे मुंबई में जॉब मिल चुकी है और इसके कुछ ही महीनों बाद उन्हें मेरे एक्चुअल जॉन (एक्टिंग) के बारे में पता चला, जिससे वे पहले तो काफी दुखी हुए। लेकिन अब धीरे धीरे सब ठीक हो चुका है|