Viral

विडियो : शिखर धवन ने बीवी की मनाने के लिए किया धमाकेदार डांस, अब तक 3 लाख बार देखा गया

बात क्रिकेट के मैदान की हो या फिर मैदान से बाहर की भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने खास अंदाज के लिए हमेशा से मशहूर रहे हैं. खेल के मैदान में अपने बल्ले से जलवा दिखने वाले शिखर धवन अपनी डांस आदाओं के लिए भी जाने जाते हैं और उनके डांस वीडियोज अक्सर ही उनके सोशल पेज पर देखने को मिल जाया करता है. कभी अपनी टीम के साथियों के साथ तो कभी विदेशी खिलाड़ियों के साथ, मगर ये तो तय है की धवन जब डांस करते हैं तो पूरी तरह से मस्त होकर.

चूँकि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना की वजह से मैदान पर नहीं आ रही तो खिलाड़ी भी कुछ ना कुछ कर के अपने फैन्स का मन बहला रहे हैं और अभी हाल ही में शिखर धवन का एक डांस विडियो काफी जोरों से वायरल हो रहा है. बता दें कि धवन के इन्स्टा सोशल अकाउंट पर उनका एक विडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस विडियो में धवन अपने बेटे के साथ पंजाब सोंग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस विडियो में के कैप्शन में धवन ने लिखा है, “बीवी को मनाने के लिए बेटे का सपोर्ट लेना भी बड़ा जरूरी है. आजा नचले..”

आप भी देखिये शिखर धवन का मजेदार डांस विडियो :

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Biwi ko manaane ke liye bete ki support lena bhi bada zaroori hai … Aaja nachle @aesha.dhawan5 😜😉😆# Gabbargyaan

को Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.