वाराणसी में 6 दिनों के भीतर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा हडकंप
बीते दिनों लगातार करोना के बढ़ते मामलों ने देश को हिला कर रख दिया है और इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बहुत ही गंभीर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाराणसी के एक ही परिवार में बीते 6 दिनों में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल वहां पर अपनी टीम भेजी और मृतकों तथा उसके परिवार के लोगों की एंटीजैन किट से जांच की।
वाराणसी के तेलियाबाग इलाके में मचा हडकंप
हालांकि जांच के बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर पद्धति के तहत भी सैंपल ले लिया है। यह घटना वाराणसी के तेलियाबाग स्थित मजार के बगल वाली गली में हुई जहां पर 70 वर्षीय जल निगम के रिटायर कर्मचारी की कल शनिवार सुबह मृत्यु हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। असल में इसी परिवार में शुक्रवार को ही उनके 40 वर्षीय पुत्र की भी मृत्यु हो गई थी और उसके ठीक 6 दिन पहले रिटायर कर्मचारी की पत्नी जो कि 60 वर्ष हुई थी उनका भी निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें : ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने दी जानकारी, कोरोना से हो गए हैं संक्रमित
लगातार तीन-तीन मौतों के बाद आसपास के लोगों को भ्रम हुआ कि कहीं इनकी मौत कोरोना वायरस से तो नहीं हुई। जिसके बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर इस बात की जानकारी दी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के बचे हुए सभी सदस्यों के सैंपल ले लिया है, जिसकी रिपोर्ट अगले 2 से 3 दिनों में आ जाने के बाद इसकी पुष्टि हो जाएगी कि यह कोरोना से संक्रमित थे या नहीं।
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव निकली मेडिकल छात्रा, दशा देख सिहर जायेंगे आप