सर्वे : अब Blood Group से पता चलेगा आपको कोरोना से कितना है खतरा?
पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी भी बहुत ज्यादा कहर बरपा रहा हैं और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही हैं। कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाई की खोज की जा रही हैं पर अभी भी इस क्षेत्र में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर बहुत सी अलग-अलग रिसर्च भी की जा रही हैं, भारत में भी इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई की तैयारी की जा रही हैं और कुछ हद तक भारतीय वैज्ञानिकों को सफलता हासिल हुई हैं। अभी हाल में ही चीन में इस बीमारी से संबंधित एक रिसर्च की गई हैं जिसके द्वारा ये पता लगाया गया हैं कि कौन से Blood Group को कोरोना वायरस होने का ज्यादा खतरा हैं और किसे कम, चलिए जानते हैं इसके बारें में आज के इस लेख से।
यह भी पढ़ें : गले में खराश या कोरोना का लक्षण, इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये उपचार
‘O’ Blood Group वालों को कम खतरा
कोरोना पर हुई एक स्टडी के मुताबिक जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ‘ओ’ (O) होता हैं उनको इस कोरोना की बीमारी से पीड़ित होने का खतरा कम होता हैं, रिसर्च के अनुसार अन्य ब्लड ग्रुप के लोगों के मुकाबले O ब्लड ग्रुप के लोगों को ये बीमारी होने का खतरा 26% कम होता हैं। इसके अलावा अगर इस ग्रुप के व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाए तो उनके कोरोना पोसिटिव होने की संभावना 18% कम हो जाती हैं जो अन्य ब्लड ग्रुप के मुकाबले बेहद कम हैं।
कोरोना वायरस से जुड़े शब्द आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का क्या है सही अर्थ, यहाँ जानें
‘A’ Blood Group को हैं सबसे ज्यादा खतरा
हेल्थ स्टडी में ये सामने आया हैं कि सारे ब्लड ग्रुप के मुकाबले ‘A’ ब्लड ग्रुप के लोगों को ये खतरनाक बीमारी होने का सबसे ज्यादा खतरा हैं, इस रिसर्च में उन 2173 लोगों को शामिल किया हैं जो कोरोना संक्रमित थे। इस रिसर्च से ये सामने आया हैं कि उन 2173 लोगों में से 206 लोग इस बीमारी के कारण मर गए थे तो उनमें ज्यादा लोग ‘A’ ब्लड ग्रुप वाले थे।
कोरोना से संक्रमित 41 फीसदी मरीज ‘A’ Blood Group के
इसी शोध के अनुसार कोरोना से पीड़ित हुए लोगों की कुल संख्या का 41 फीसदी हिस्सा ‘A’ ब्लड ग्रुप वाले थे, उस रिसर्च के अनुसार जिन 206 लोगों की मृत्यु हुई थी उनमें से 85 लोग ‘A’ ब्लड ग्रुप के थे। वैज्ञानिकों के अनुसार इस ब्लड ग्रुप के लोगों में अन्य ब्लड ग्रुप के व्यक्तियों के मुकाबले कोरोना के लक्षण ज्यादा और बड़ी तेजी से विकसित होते हैं इसलिए ‘A’ ग्रुप के लोगों को इस दौरान ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत हैं।