ट्रंप के भारत आने से 10 दिन पहले ही आ गई है उनकी ये खास कार, इसकी खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान
जब भी किसी देश का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश के दौरे पर जाता है तो उस देश के लिए आने वाले अतिथि की सुरक्षा पर काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। जब से श्री नरेन्द्र मोदी से भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की है तबसे भारत के अन्य देशों के साथ संबंधों में काफी सुधार हुआ है अभी आने वाले कुछ दिनों में विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर आने वाले है।
अभी हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में काफी सुधार हुआ है इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता है और सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध है। हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति के आने से पहले उनकी कार भारत आ चुकी है। डोनाल्ड ट्रम्प की यह गाड़ी किसी युद्ध भूमि में काम आने वाले टैंक से कम नही है। अमेरिका के राष्ट्रपति 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे और अपने भारत दौरे के दौरान वो अपनी इसी गाड़ी में सफर करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति की गाड़ी
अमेरिका के राष्ट्रपति की गाड़ी को बीस्ट कहा जाता है और वर्तमान में यह अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है। उस गाड़ी का निर्माण कार कंपनी चेवरोलेट ने किया है। 1930 में अमेरिकी फेडरल द्वारा दिए गए एक निर्देशानुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए केवल उसी गाड़ी का उपयोग किया जाएगा जो एडवांस्ड कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, आर्मर प्लेटिंग और एडवांस डिफेंस इक्विपमेंट से लैस हो और यह गाड़ी इन सबसे लैस है।
बीस्ट की विशेषताएं
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है। बीस्ट की गति की बात की जाए तो यह गाड़ी महज 15 सेकंड्स में 60 मील प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। राष्ट्रपति के अलावा इसमें 7 लोग और उनके साथ बैठते है। इस गाड़ी को केवल अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट ही गाड़ी चलाता है और इस गाड़ी को चलाने से पहले उन्हें टेस्ट पास करना होता है।
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे वकील, जानें कौन है पहले नंबर पर ?
इस गाड़ी का सीधा संपर्क मिलिट्री सैटेलाइट से होता है। इस गाड़ी में 8 इंच मोटी प्लेटिंग लगी होती है। इस गाड़ी के दरवाजों का वजन बोइंग 757 एयरक्राफ्ट के दरवाजों के बराबर होता है। इस गाड़ी की विंडो 5 इंच मोटी बुलेटप्रूफ लेयर से बनी है। यह गाड़ी कौन-कौन से हथियारों से लैस है इसके बारे में केवल अमेरिकी सीक्रेट एजेंट्स को ही पता होता है। ड्राइवर के पास शॉटगन होती है और बीस्ट के फ्यूल टैंक में आर्मर प्लेट लगी है इसका मतलब यह है कि अगर गाड़ी पर हमला भी होगा तो फ्यूल टैंक पर कोई असर नही पड़ेगा और गाड़ी ब्लास्ट नही होगा।