रात में लगा लें ये पौधा सुबह तक पुराने से पुराने दाद हो जाएंगे खत्म, खाज-खुजली मिलेंगे गायब
इंसान का शरीर ऐसा है जिसमें बहुत तरह के सिस्टम लगे हुए हैं। आप सोच रहे होंगे ये सिस्टम क्या चीज है। सिस्टम दरअसल यहां अलग-अलग कार्यक्षेत्र के संबंध में कहा गया है। आपका शरीर एक साथ बहुत सारी क्रियाएं करता है।
जैसे आप अगर जमीन पर चल रहे हैं तो आपका पैर चल रहा है साथ ही आप जिंदा रहने के लिए सांस भी ले रहे हैं। उसी वक्त आपके शरीर में खून भी बन रहा है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके शरीर का सिस्टम खराब हो जाता है। गलत खान-पान के तरीकों और दिनचर्या से आपका शरीर अपना बैलेंस खत्म करने लगता है। ऐसे में आपके शरीर में विकार उत्पन्न होने लगते हैं। इन्हीं विकारों में से एक विकार को हम खुजली कहते हैं।
ये अगर आपके शरीर में हो जाएगी तो आपका जीना मुहाल हो जाएगा। आपके शरीर पर बड़े-बड़े निशान हो जाएंगे। बहुत से लोग इस बीमारी से जूझ भी रहे हैं आजकल। ऐसे में हम आपको ऐसे कुछ उपाय आज बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने शरीर के पुराने से पुराने दाग छूट जाएंगे। आपकी खुजली खत्म हो जाएगी। तो आइए उपाय जान लेते हैं।
कैसे तैयार करें दवा ?
आपको अगर एक जगह पर ज्यादा पसीना आ रहा है तो आप यकीन मानिए कि आपको उस जगह पर खुजली होगी। खुजली एक ऐसी बीमारी है जो आपको कभी भी और कहीं भी हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए लोग बहुत पैसे और वक्त भी खर्च करते हैं फिर भी उनको लाभ नहीं मिलता। हम आपको एक अचूक उपाय बताते हैं। आपको मदार का पौधा लेना होगा और उसमें से उसका दूध निकालना होगा। ये बहुत ही ज्यादा आसान काम है। आपको लगभग 4 से 5 बूंदों की जरूरत होगी इस पौधे के दूध की।
अब आप एक छोटी सी कटोरी में नीम का तेल ले लीजिए लगभग 5 से 6 बून्द। इस नीम के तेल में अब आप मदार के पौधे से निकले दूध की 3 से 4 बूंदे डालकर मिला लीजिए। इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर चमच्च से अच्छे से मिलाइए। जब आपका दूध फट जाएगा तब आप समझिए कि आपकी दवा तैयार हो गयी है।
अब इस दवा को आप अपनी खुजली वाली जगह पर लगाइए। हालांकि एक बात और है जो आपको ध्यान में रखनी है और वो ये है कि जब भी आप इस दवा को लगाएं उससे पहले आप खुजली वाली जगह को डेटॉल वाले साबुन से अच्छे से धोकर उसे सूखा लें फिर उस जगह पर अपनी बनी हुई दवा लगाएं। इस दवा को आप एक बार रात में इस्तेमाल करें। आपकी पुरानी से पुरानी खुजली चली जाएगी।