Sarkari Naukari : युवाओं के लिए SSC CHSL में निकली बम्पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन 03 दिसंबर से शुरू
SSC Recruitment 2020 notification कर्मचारी चयन आयोग ने अभी हाल ही में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी की नोटिफिकेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट के नज़रिये इंटरनेट पर साझा कर दी है| राज्य कार्मिक मंत्री जीतेन्द्र सिंह की राज्यसभा में दी गयी जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 6 लाख से भी ज्यादा पद अभी खाली है| जीतेन्द्र सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL में 1 लाख से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है, इन पदों पर भर्ती साल 2020 तक की जायेंगी|
अभी फिलहाल कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी और लेवल और सीएचएस लेवल का एक शोर्ट नोटिफिकेशन ही जारी किया है| 3 दिसम्बर तक संपूर्ण जानकारियाँ वेबसाइट द्वारा उपलब्ध करवा दी जायेगी| सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास सीएचएसएल भर्ती 2019-2020 में आवेदन करने का सबसे अच्छा मौका है| 3 दिसम्बर से सभी इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है|
किन भर्तियों के लिए किये जायेंगे आवेदन
03 से सभी इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेसं कर सकते है| बता दे, कि यह नौकरी का नोटिफिकेशन डिविजन क्लर्क LDC, डाटा एंट्री और पोस्टल असिसटेंट के पदों के लिए जारी किया गया है|
SSC CHSL 2020 – पदों के अनुसार वेतनमान
पद एवं वेतन
1. लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)/ जूनियर सचिवालय: वेतन बैंड – 1 (5200-20200रूपये)
सहायक (JSA) ग्रेड पे: (1900 रूपये) (पूर्व-संशोधित)
2. पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सोर्टिंग असिस्टेंट (SA): वेतन बैंड – 1 (5200-20200 रूपये)
ग्रेड पे: (400 रुपये) (पूर्व-संशोधित)
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन बैंड -1 (5200-20200 रूपये)
ग्रेड पे: (2400 रूपये) (पूर्व-संशोधित)
4. डाटा एंटी ऑपरेटर ग्रेड ए: वेतन बैंड -1 (5200-20200 रूपये)
ग्रेड पे: (2400 रूपये) (पूर्व-संशोधित)
यह भी पढ़ें : Success TIPS: ना कोई कोचिंग ना ट्यूशन, पहली बार में पास किया UPSC एग्जाम
आवेदन से जुड़ी सभी मुख्य तिथियाँ
1. इच्छुक उम्मीदवार 03 दिसम्बर 2019 से लेकर 10 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते है|
2. ऑनलाइन आवेदन केवल 10 जनवरी 2020 तक ही किया जा सकेगा|
3. ऑनलाइन परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीख: 16 से 27 मार्च 2020 तक
4. मुख्य परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीख: 28 जून 2020
आवेदन शुल्क से जुड़ी सभी जानकारियाँ
1. सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रूपये शुल्क रहेगा
2. एससी/ एसटी/पीएच पर कोई भी शुल्क नहीं है
3. किसी भी वर्ग की महिला के लिए कोई शुल्क नहीं है