31 जनवरी को है खग्रास चंद्रग्रहण इन 4 राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी
इस नए साल का सबसे पहला और सबसे बड़ा चंद्रग्रहण 31 जनवरी 2018 को बुधवार के दिन हो रहा है। यह चंद्रग्रहण माघ पूर्णिमा के दिन सायंकाल से पुरे भारतवर्ष में दिखाई देगा। इस ग्रहण की शुरुवात शाम 05 बजकर 18 मिनट से होगा। तो वहीँ इस ग्रहण की समाप्ति रात को 08 बजकर 42 मिनट पर होगा। इस चन्द्रग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 24 मिनट तक होगी। ग्रस्तोदय होने के कारण इस ग्रहण का सूतक 12 घंटे पूर्व यानि सुबह पांच बजे से ग्रहण का सूतक प्रारम्भ हो जाएगा।
यह ग्रहण पुष्य-अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में होगा। इस कारण जिन लोगो जन्म कर्क राशि या कर्क लग्न में हुआ है। उन लोगो के लिए यह ग्रहण काफी कष्टकारी होगा। लेकिन वहीँ कुछ ऐसी भी राशियां है, जिस राशि के जातको को इस ग्रहण का काफी लाभ मिल सकता है। तो चलिए हम आपको बताते है कि आखिर वो कौन-कौन सी राशियां है, जिन पर खग्रास चंद्रग्रहण का काफी बुरा प्रभाव रहेगा और वो कौन-सी राशियाँ है, जिनके लिए शुभ साबित होगा।
मेष, सिंह और धनु
इन राशि के लोगो के लिए यह ग्रहण काफी अशुभ साबित होगा। इन राशि के लोगो पर इस ग्रहण का असर 3 माह तक रहेगा। जिसके चलते इन राशियो के लोग शारीरिक रूप से पीड़ित रहेंगे, मानसिक अस्थिरता, किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, पैसो से सम्बंधित कामो में रुकावट आएगी और इसके साथ ही साथ काफी असफलताएँ भी मिल सकती है। इस ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए इन राशि के जातको को ग्रहण प्रारम्भ होने से पूर्व चाँदी का चन्द्रमा और नाग बनवाकर रखना चाहिए और जैसे ही ग्रहण समाप्त हो जाए तो इनका दान कर दें।
यह भी पढ़े :1 फरवरी को पीएम मोदी कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान, सभी को मिलेंगे 5 लाख, जाने कैसे
वृषभ, कन्या, तुला और कुम्भ
जहाँ मेष, सिंह और धनु राशि वाले जातकों का समय बुरा चलेगा तो वहीँ इन राशियों के जातको के लिए यह चंद्रग्रहण ठीक उसके विपरीत काफी शुभ सभी होगा। इन राशि वालो को किसी कार्य में शीघ्र सफलता मिलेगा। इन राशि के जातको को अगले तीन महीने काफी सफलताएँ मिलने के योग है। नया व्यवसाय प्रारम्भ करना भी शुभ होगा। दाम्पत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।
मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन:-
इन राशि के जातको पर इस ग्रहण का मिला-जुला प्रभाव रहेगा। वैसे देखा जाए तो इन्हें किसी प्रकार का कष्ट तो नहीं होगा लेकिन कार्य जिस गति से होना चाहिए उस गति से नहीं होगा। इन राशि के जातक तीन महीनो तक कोई भी बड़ा निवेश न करें। कोई भी कार्य करने से पहले एक बार उस पर पुनः विचार जरुर करें।
खग्रास चंद्रग्रहण पर गर्भवती महिलाऐं रखें इन बातो का विशेष ध्यान
सबसे विशेष बात यह जो हर गर्भवती महिला को ध्यान में रखनी चाहिए कि चंद्रग्रहण के समय किसी भी गर्भवती महिला को चंद्रग्रहण नहीं देखना चाहिए। चंद्रग्रहण के समय ईश्वर का ध्यान, जाप और पूजा करनी चाहिए। चंद्रग्रहण के दौरान भोजन दूषित हो जाते है इसलिए चंद्रग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। भोजन को दूषित होने से बचाने के लिए ग्रहण प्रारम्भ होने के पूर्व खाने के भोजन, पीने के जल में तुलसी का पत्ता डाल दे। ऐसा करने से भोजन दूषित नहीं होगा। ग्रहण समाप्त होने के बाद तुलसी के पत्ते को बाहर निकाल दें। चंद्रग्रहण प्रारम्भ होने के बाद गर्भवती महिलाऐं घर से बाहर न निकले।