
क्या इतने सारे विवादों के बाद साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी पद्मावत
वर्ष 2017 में बनी फिल्म पद्मावत अभी तक की सबसे विवादित फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिए है और इस नए साल में भी फिल्म पद्मावत इस खिताब की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। हालांकि इस लम्बे विवाद के बाद भी सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद फिल्म 25 जनवरी को यानि आज रिलीज़ हो जाएगी हालांकि करणी सेना ने अब तक इस फिल्म का विरोध करने के लिए पूरे जोश के साथ जुटा हुआ है।
फिल्म की लागत
चूंकि इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 200 करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगी हुई है और फिल्म के पूरी होते होते इतने सारे विवादों के बाद अब देखना यही है की क्या यह फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब होगी। वैसे तो उम्मीद जताई जा रही है की दर्शकों के बीच यह इल्म अपने विवादों की वजह से और भी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है, खैर इसकी कमाई के बारे में तो कुछ दिनों के बाद ही कोई भी अनुमान लगाया जा सकता है।
क्या लागत निकालने में कामयाब होगी पद्मावत
पद्मावत फिल्म पर इतने विवादों के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या यह फिल्म इतने विवादों के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी या नहीं। करणी सेना के द्वारा दी जा रही धमकियों के बाद क्या लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरो में जायेंगे या नहीं।
हालांकि मीडिया में लोगों के लिए पद्मावत की स्पैशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमे उन्होंवे फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ दिए है क्योंकि फिल्म की कहानी बहुत ही काबिले तारीफ है औए हम आपको बता दे की इस फिल्म की कहानी को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर तो जरूर हो जायेंगे की आखिर फिल्म को लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा था।
पहले दिन का इतना हो सकता है कलेक्शन
सूत्रों के अनुसार फिल्म अपने पहले दिन ही करीब 20-25 करोड़ की कमाई कर लेगी और यदि सब कुछ ठीक रहा तो पहले वीकेंड में ही फिल्म 90-100 करोड़ के आकड़े को पार कर सकती है।
बड़ी खबर: इस मशहूर एक्टर के असामयिक निधन से गम में डूबा फिल्म जगत, मिली है बेहद दर्दनाक मौत
फिल्म देखने के लिए उत्साहित
फिल्म पद्मावत की कहानी को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और ज्यादातर लोग तो रानी पद्मावती की कहानी को देखने के लिए उत्साहित नज़र आ रहें हैं। फिल्म की ऑनलाइन टिकट तेजी से सेल हो रहे हैं इससे फिल्म देखने का लोगों के जूनून का अंदाजा लगाया जा सकता है और ये भी कहा जा सकता है की विवादों के बाद भी फिल्म की लोकप्रियता में कमी नहीं हुई है।