प्लेटफार्म टिकट पर भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जान लीजिए नियम
ट्रेन में सफर करना आज के दौर में आसान नहीं हैं, लोगों को रेलवे टिकट के लिए बहुत सही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी टिकट काउंटर पर लगी भीड़ में टिकट न मिल पाना तो कभी इमरजेंसी केस में बिना टिकट का सफर करना पड़ता है और ऐसे में अनजाने में आप रेलवे नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं। रेलवे की टिकट के लिए बहुत मारामारी होती है जब जाकर टिकट मिल पाती है और कभी आपको अचानक ट्रेन का सफर करना पड़ जाए और आपके पास टिकट भी न हो तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब आप इस नियम के आधार पर तत्काल टिकट न मिल पाने पर भी प्लेटफॉर्म टिकट के आधार पर भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
प्लेटफार्म टिकेट का मिलता है लाभ
रेलवे ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए अब एक नया नियम बनाया गया है जिसके चलते अब आपको तत्काल में रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट लेने के लिए भीड़ में नहीं लगना पड़ेगा। दरअसल रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो TTE आपको यात्रा से नहीं रोक सकता है। ट्रेन में सफर करने के लिए अब प्लेटफॉर्म टिकट मान्य होगी और आपको ट्रेन में सफर करने से TTE न तो आपको रोकेगा और न ही आपसे कोई विदाउट टिकट का जुर्माना वसूला जाएगा। आप प्लेटफॉर्म टिकट से आराम से ट्रेन में सफर कर सकेंगे। लेकिन याद रहे कि इस प्लेटफॉर्म टिकट के साथ आपको सबसे पहले TTE से संपर्क करना है।
आपको बता दें कि रेलवे के नियम के अनुसार जिस स्टेशन से प्लेटफॉर्म टिकट लिया गया है उसे बोर्डिंग स्टेशन माना जाएगा और आप जहां तक जाना चाहते हैं वहां तक का किराया और 250 रुपये एक्स्ट्रा जोड़कर TTE टिकट बना देगा। प्लेटफॉर्म टिकट का किराया जिस क्लास में सफर कर रहे हैं, उसी का होगा। रेलवे के इस नियम ने लोगों को बहुत राहत दी है और उन्हें तत्काल में सफर करने पर टिकट खरीदने को लेकर होने वाली समस्याओं से निजात दिलाई है। अब आप अगर अचानक भी सफर करते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट के जरिये आराम से सफर कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन टिकट करानी है तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट पर आप AC तत्काल नॉन-AC तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं लेकिन टिकट बुक कराने का एक समय निश्चित किया गया है जिसके अनुसार AC तत्काल के लिए 10 बजे और नॉन-AC तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट 11 बजे खुलती है। टिकट को लेकर होने वाली धांधली से बचने के लिए इस वेबसाइट पर एक यूजर लॉगिन से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल एक बुकिंग कर सकता है, जिसमें वापसी की यात्रा शामिल है। 120 दिन से पहले आप कोई भी टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आप दोबारा बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको पहले लॉग-आउट करना होगा, फिर लॉगिन करने के बाद दूसरी बार टिकट बुकिंग करनी पड़ेगी।