पति के साथ हनीमून मना रही हैं राखी सावंत, सच में कर ली है शादी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं| इतना ही नहीं बहुत सारे लोगों को ऐसा मानना हैं कि राखी ऐसी हरकते जानबूझ करती हैं ताकि वो सुर्खियों में बनी रहे| ऐसे में आजकल वो काफी सुर्खियों में बनी हैं और उनके सुर्खियों में बने रहने का कोई और कारण नहीं बल्कि शादी हैं| दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक राखी ने बड़े ही गुपचुप तरीके से एक एनआरआई से शादी कर ली हैं|
पति के साथ हनीमून मना रही हैं राखी सावंत
रिपोर्ट के मुताबिक ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने 28 जुलाई को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शादी की हैं, राखी ने जिससे शादी की हैं वो एक एनआरआई हैं| बता दें कि दोनों किस शादी काफी गुपचुप तरीके से दोपहर में सम्पन्न हुयी थी| इतना ही नहीं राखी ने अपनी शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया था, शादी में सिर्फ उनके घर के चार या पाँच लोग शामिल थे| राखी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं|
राखी के शादी की तस्वीरे जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी वैसे ही लोगों ने कहा कि ये राखी का फोटोशूट हैं| लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया हैं कि राखी ने ऐसा कोई फोटोशूट नहीं करवाया हैं बल्कि उनकी सच में शादी हो गयी हैं| रिपोर्ट के मुताबिक राखी ने सच में शादी कर ली हैं और अब वो अपने पति के साथ हनीमून पर हैं| बता दे कि राखी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरे शेयर की हैं| शेयर की गयी तस्वीरों में राखी के हाथों में मेहँदी लगी हैं, इसके अलावा उन्होने अपने हाथों में चूड़ा पहना हैं और मांग में सिंदूर भरा हैं| जिससे साफ जाहीर होता हैं कि राखी ने वाकई में शादी कर ली हैं|
दरअसल मेहँदी और सिंदूर के अलावा उनका चूड़ा सबका अपना ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं क्योंकि राखी के चूड़े पर राखी के पति का नाम लिखा हुआ हैं, चूड़े में रितेश नाम ध्यान से देखने पर नजर आ रहा हैं| बता दें कि राखी ने अपनी जो तस्वीरे शेयर की है वो किसी होटल की हैं, इसके अलावा उन्होने अपने हाथों में वाइन का ग्लास, लाल रंग का नाइट शूट पहने नजर आ रही हैं| हालांकि उनके पति कौन हैं, कैसे दिखते हैं, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता हैं| लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं कि ड्रामा क्वीन इस बात का भी जल्द ही खुलासा करेंगी|
राखी सावंत की सम्पत्ति जानकर सिर पकड़ लेंगे आप, कुुुल इतने करोड़ की हैं मालकिन
रिंग में उतरते ही रेसलर ने कर दी राखी सावंत की धुनाई, अस्पताल में हो गई भर्ती