सड़क पर अगर दिख जाए ये 10 चीज, तो भूलकर भी न लगाएं हाथ, दूर से निकल ले वरना
विष्णु पुराण के मुताबिक सड़क पर चलते समय कुछ चीजों को नहीं छूना चाहिए क्योंकि सड़क पर जब हम चलते हैं तो जाने-अनजाने हम दुर्भाग्य अपने साथ, अपने घर ले आते हैं और यदि आप भी सड़क पर पैदल चलते हैं तो सड़क को पार करते समय कुछ बातों का ध्यान रखे क्योंकि यदि जाने-अनजाने में उन चीजों को अपने पैर से मार देते हैं या छु देते हैं तो आप अपने साथ, अपने घर दुर्भाग्य लाते हैं| इसलिए आज हम आपको 10 ऐसे चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें सड़क पर चलते समय नहीं छूना चाहिए|
सड़क पर पड़े इन 10 चीजों को भूलकर भी ना छूए
(1) बहुत लोग अपने घर और दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च टाँगते हैं और कुछ दिनों बाद उसे सड़क पर फेंक देते हैं, ऐसा वो जानबूझकर करते हैं| इसलिए चलते समय रास्ते में पड़े नींबू मिर्च पर पैर ना रखे वरना आपको हानी हो सकती हैं|
(2) सड़क पर मृत प्राणियों से हमेशा दूरी बना कर रखे, इसके अलावा सड़क पर पड़े हड्डियों को पैर से ना मारे|
(3) यदि आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं तो सड़क पर पड़े बालों को लांघे ना बल्कि उनसे बच कर निकल जाए|
(4) सड़क पर यदि स्नान किया हुआ पानी फैला हो तो उसे लांघे ना बल्कि दूसरे रास्ते से चले जाये वरना आप अपवित्र हो सकते हैं|
(5) यदि आपको सड़क पर भस्म या राख़ दिखे तो इसके ऊपर पैर ना रखे क्योंकि ये पवित्र होते हैं और यदि आप उनके ऊपर पैर रखते हैं तो परेशानी उठानी पड़ सकती हैं|
(6) यदि आपको सड़क पर कांटे दार पौधे या झाड़ियाँ नजर आए तो उनसे बचकर निकल जाए क्योंकि आपके पैर में कांटे चुभ सकते हैं और शास्त्रों में कांटो को नकारात्मक ऊर्जा का कारक माना गया हैं|
(7) यदि आपको सड़क पर नोट मिलता हैं तो इसका मतलब आपका काम होने वाला हैं|
(8) यदि आपको सड़क पर सिक्का मिलता हैं तो आपके काम मे देरी होने वाला हैं लेकिन आपको सड़क पर सिक्का और नोट दोनों मिले तो इसका मतलब की आपका काम किसी के सहयोग से पूरा होगा|
(9) यदि आपको सड़क पर सोना मिलता हैं तो आप इसे अपने पास ना रखे बल्कि किसी मंदिर में दान कर दे क्योंकि सोना का मिलता शुभ नहीं होता हैं|
(10) यदि आपको रास्ते में कोई भिखारी मिल जाए तो उसे दान अवश्य दे क्योंकि यह संकेत होता हैं कि आपका कर्ज समाप्त होने वाला हैं|
आइए जानते हैं सड़क पर गिरे पैसे मिलने क्या है रहस्य, जानकर आपको भी होगा ताज्जुब
ये 6 आदतें व्यक्ति को हमेशा के लिए बना देती है गरीब, आज ही छोड़ दें वरना पड़ेगा पछताना