बाजार में आ गई है सुपर स्मार्ट कार, अब पढ़ेेेेगी आपका दिमाग
तेजी से बदलते वक्त के साथ ही साथ टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है, जो हमारे जीवन के सभी कार्यो को सरल व सुगम बना दिया है। टेक्नोलॉजी के ही कारण अब इन्सान पहले से ओर तेज और काफी स्मार्ट हो चुका है। एक ज़माने में जहाँ हम टेलीफ़ोन की सहायता से केवल बाते कर पाते थे वही अब टेक्नोलॉजी के मदद से स्मार्ट फोन का निर्माण हुआ, जिसकी सहायता से हम अपने किसी भी कार्य को बैठे-बैठे कर सकते है और किसी भी चीज से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। दिन प्रतिदिन जिस प्रकार टेक्नोलॉजी विकास की ओर बढती जा रही है, ऐसे में यह कहना जरा-सा भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में आज की कारें भी स्मार्ट कारों में बदल जाएंगी।
जी हाँ, हम ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योकि प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी निसान ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी खोज निकली है, जिसकी बदौलत अब कार भी इंसानी दिमाग को पढ़ पाएगी। अब तक जहाँ यह केवल इंसानों के लिए अपने दिमाग से कार या बाइक जैसे वाहनों को दिशा-निर्देश देना एक सपना था। वहीँ निसान की यह नई टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में सबसे पहला और सबसे बड़ा कदम साबित हो सकती है।
निसान ने अपनी एक ऐसी रिसर्च की जानकारी दी कि जिसकी सहायता से चालक के दिमाग से निकलती तरंगों को समझा जा सकेगा और इससे यह समझने में काफी मदद मिलेगी कि कार चलाते वक्त लोगों का दिमाग किस प्रकार से कार्य करता है। इस टेक्नोलॉजी को ब्रेन-टू-व्हीकल या बी2वी टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जा रहा है। कंपनी यह दावा कर रही है कि बी2वी टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कार के रिएक्शन टाइम को कम कर दिया जाएगा। साथ ही यह तकनीक आपकी आदतों को समझते हुए ड्राइविंग के अनुभव को और भी आरामदायक व मनोरंजक बना देगा।
यह भी पढ़े : इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देगी ये टेक्नॉलोजी, मात्र एक सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी FULL HD मूवी
निसान की यह टेक्नोलॉजी ब्रेन डिकोडिंग तकनीक के रिसर्च पर आधारित है। इसके लिए चालक को ड्राइव करते समय एक खास तरह की डिवाइस को पहनना पड़ता है। इस तकनीक से चालक की गतिविधियों पर नजर रखा जा सकेगा और उसे होने वाली तकलीफों का भी पता लगाया जा सकेगा। चालक के दिमाग से निकली तरंगों के द्वारा स्टीयरिंग घुमाने या स्पीड बढ़ाने अथवा कम करने जैसी सारी क्रियाओं के बारे में कार को पहले से ही जानकारी हो जाएगी। इन कार्यो को असिस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से काफी तेजी से किया जा सकेगा।