सिनेमा घरों का ये कड़वा सच नहीं जानते होंगे आप, ऐसे रखी जाती है आप पर नजर
हाथ में पॉपकॉर्न लेकर बड़े स्क्रीन पर फिल्म देखना हर किसी को अच्छा लगता हैं और हर कोई चाहता हैं कि वो अपने गर्लफ्रेंड या फिर अपने परिवार के साथ फिल्म देखने जाये| लेकिन सिनेमाघरों में ऐसे बहुत सारे राज हैं जो सिनेमाघर वाले अपने दर्शकों को नहीं बताते हैं| ऐसे में आज हम आपको सिनेमाघर से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं, जिसे आप शायद ही जानते हैं|
ये है सिनेमाघरों का कड़वा सच
(1) किसी भी सिनेमाघर में भीड़ देखकर या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर हाउसफुल देखकर आपको लगता होगा कि सिनेमाघर वाले टिकट बेचकर बहुत लाभ कमाते होंगे| लेकिन आपको बता दे कि ये टिकट बेचकर लाभ नहीं कमाते हैं बल्कि ये खाने-पीने वाली चीजों से लाभ कमाते हैं| दरअसल आपने गौर किया होगा कि सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक बाहर से बहुत ज्यादा महंगे होते हैं|
(2) आपने देखा होगा कि बहुत सारी फिल्मे रिलीज होने के कुछ ही दिन बाद यूट्यूब पर आ जाती हैं| दरअसल बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो फिल्म देखने जाते हैं और चोरी से उसको रिकार्ड कर लेते हैं| लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से फिल्म बनाने वाले को नुकसान होता हैं और ऐसा करना कानूनी तौर पर जुर्म हैं, यदि आप ऐसा करते हुये पकड़े जाते हैं तो आपको जुर्माना देने के साथ जेल भी हो सकती हैं|
(3) आपने बहुत सारे ऐसे फिल्मों के बारे में सुना होगा जो सिर्फ 18 साल की उम्र के ऊपर वाले देख सकते हैं, ऐसे फिल्मों को ए ग्रेड मिला होता हैं| दरअसल इस नियम को बहुत कम ही सिनेमाघर सख्ती से लागू करते हैं क्योंकि उन्हें बस पैसे से मतलब होता हैं|
(4) आपने 3डी फिल्म के बारे में सुना होगा, इस फिल्म को देखने के लिए एक चश्मे का इस्तेमाल किया जाता हैं| लेकिन आप इस चश्मे को पहनने से पहले अच्छे से पोछ लें क्योंकि आपसे पहले इसे किसने पहना था, इसकी वजह से आपको कोई इन्फेक्शन ना हो जाए और बहुत सारे लोग को 3डी फिल्म देखने में बहुत परेशानी होती हैं|
सबसे भयानक सीक्रेट्स तो ये है
(5) आपने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो फिल्म देखने के लिए कॉर्नर की सीट बूक करते हैं ताकि वो अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ समय बिता सके| दरअसल ऐसे लोगों का ध्यान फिल्म से ज्यादा किसी और चीज पर होता हैं, उन्हें ऐसा लगता हैं कि वो सिनेमाघर के अंधेरे का फायदा उठा सकते हैं| लेकिन आपको बता दें कि सिनेमाघरों में नाइट वीजन कैमरा लगा होता हैं जो आपके हर एक हरकत को कैद करता हैं, उनका मकसद आपके निजी मामलों में दखल देना नहीं बल्कि कोई उस फिल्म को चोरी से रिकार्ड ना करे इसलिए नाइट विजन कैमरा लगा होता हैं|
यह भी पढ़ें : Avengers Endgame | रिलीज से पहले जानिए मार्वेल फिल्मों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें