जाने, ‘Lakshmi Bomb’ में अक्षय कुमार के कैरेक्टर और फिल्म की कहानी के बारे में विशेष बातें
अक्षय कुमार को पिछले कुछ समय से सामाजिक विषयों या देशभक्ति से जुडी फिल्मों में ही देखा जा रहा था। अभी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म केसरी में वो एक सिख सैनिक के किरदार में नज़र आये थे। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य किरदार में थीं और केसरी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अक्षय ने अपनी दो नई फिल्मों पर काम शुरू कर दिया है। वह बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएँगे। आपको बता दें कि अक्षय अब एक ऐसे रोल में सामने आने वाले हैं जिसमे आपने उन्हें पहले कभी नहीं देखा है। अक्षय की नई फिल्म Lakshmi Bomb का पोस्टर 18 मई को रिलीज़ किया गया, इस पोस्टर में अक्षय कुमार काजल लगते हुए नज़र आ रहे हैं।
क्या है Lakshmi Bomb की कहानी
फिल्म लक्ष्मी बम साउथ इंडियन फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई मुनी 2: कांचणा का हिंदी रीमेक है। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म के अब तक चार भाग रिलीज़ हो चुके हैं। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो कि डरपोक है और उसके शरीर में किसी किन्नर आत्मा घुस जाती है। उस किन्नर की आत्मा लड़के के सहारे अपनी मौत का बदला लेना चाहती है। किन्नर उस इंसान से बदला लेना चाहती है जिसने उसको जान से मार दिया था।
अक्षय कुमार का रोल
फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय उस लेक का रोल करते नज़र आएंगे जिसमे किन्नर की आत्मा घुस जाती है। अक्षय ने फिल्म में काम करने के लिए ख़ास तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस मुनि कांचणा में मुख्य किरदार निभा चुके हैं अक्षय उन्ही का रोल हिंदी रीमेक में करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है इस फिल्म में किन्नर की आत्मा के रोल के लिए अमिताभ बच्चन जो साइन किया जाना है। क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी फिल्म के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन अमिताभ के इस फिल्म को साइन करने की खबर की पुष्टि अभी नहीं की गयी। इसके साथ ही फिल्म के किआरा आडवाणी और आर माधवन भी नज़र आएंगे।
वैसे इस फिल्म की शूटिंग को शुरू हुए एक महीना हो चुका है। 22 अप्रैल को मुंबई में शुरू हुई थी और सबसे पहले एक गाना शूट हुआ था, जिसका नाम ‘बिस्मिल्लाह’ बताया जा रहा है। इस गाने को मुंबई के बोरीवली इलाके में बाबाओं और तांत्रिकों के साथ शूट किया गया था। फिल्म लक्ष्मी बम साल 2020 में 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।