CBSE 12th Result: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने पास की परीक्षा, जानें कितना आया नंबर
2 मई को सीबीएसई द्वारा कक्षा बारह के रिजल्ट घोषित कर दिये गए, ऐसे में गाजियाबाद की छात्रा हंसिका व मुजफ्फरनगर की छात्रा करिश्मा ने एक साथ टॉप किया है। हंसिका डीपीएस, जबकि करिश्मा अरोड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने भी बारहवीं कक्षा पास की है और बेटे के पास होने की खुशी स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके जाहीर करके की हैं|
CBSE 12th Result
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुये कहाँ कि मुझे यह बताते हुये बहुत खुशी हो रही हैं कि मेरे बेटे ने 12 वीं कक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं| इसके अलावा उन्होने कहाँ कि उनको अपने बेटे पर गर्व हैं| हालांकि मेरे बेटे ने विश्व केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और उन्हें इस बात से भी खुशी हैं| लेकिन इस बात से ज्यादा खुशी उनको उनके बेटे के 12 वीं पास करने से हैं| स्मृति ईरानी ने इसके आगे कहा कि उनके बेटे जोहर ने प्रमुख चार विषयों में 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं और उन्हें इस बात से ज्यादा खुशी महसूस हो रही हैं कि उनके बेटे ने इकोनॉमिक्स में 94 अंक प्राप्त किए हैं|
इतना ही नहीं उन्होने कहाँ कि आज के लिए मुझे माफ कीजिएगा क्योंकि आज मैं सिर्फ एक माँ हूँ और इस तरह एक माँ ने अपने बेटे के पास होने की खुशी जाहीर की हैं, भले ही स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं| लेकिन इसके साथ वो एक माँ भी हैं और हर माँ अपने बच्चे के कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश होती हैं| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12 वीं कक्षा पास की हैं|
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 : हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर बने गौतम रघुवंशी ने बताया अपनी सफलता का राज
अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित ने 12 वीं में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं| दरअसल इस साल 12 वीं की परीक्षा में 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे और इस परीक्षा का समापन 4 अप्रैल को 18.1 लाख छात्र और 12.9 लाख छात्राएं के साथ हुआ था| इस साल के सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं कक्षा में कुल 83.4 फीसदी बच्चे पास हुये हैं|