अक्षय तृतीया 2019: 7 मई को इस मुहूर्त में खरीदेंगे सोना तो होगा लाभ, जानें इस दिन का क्या है महत्व
हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन का बहुत ही महत्व है, कहते है इस दिन सोना खदरीने से घर में सुख-शांति और धन में समृद्धि होती है। इस दिन ग्रहों का ऐसा संयोग होता कि यदि आप इस दिन सोना खरीदें तो आपको अक्षय फल प्राप्त होता है। इसी दिन भगवान परशुराम का अवतरण भी इसी हुआ और ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव भी इसी दिन हुआ। यह दिन सिर्फ सोना खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि शुभ कार्य करने, विवाह आदि की तिथि रखने के लिए अच्छा माना जाता है।
इस साल अक्षय तृतीया 7 मई को है, जिस दिन आप सोना ख़रीद सकते हैं। न सिर्फ हिन्दू धर्म बल्कि बौद्ध धर्म के लोग भी अक्षय तृतीया का महत्व मानते है। अक्षय तृतीया का महत्व इसके नाम में भी छुपा हुआ है, अक्षय का अर्थ होता है ‘जिसका कभी क्षय न हो’ या फिर ‘जो कभी ख़तम न हो’ । इसलिए इस दिन घर में सोना लाने से धन और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है। सात मई को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:26 से लेकर रात्रि 11 बजे तक है लेकिन सोना खरीदने के लिए दोपहर का समय सबसे उत्तम माना गया है।
इस दिन गंगा में स्नान करने का भी बहुत महत्व है, आप स्नान करके गरीबों को कपड़े, पैसे और अनाज दान दे सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा सफेद कमल अथवा सफेद गुलाब से करें। अक्षय तृतीया के दिन बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए क्यूँकि ऐसा करने पर मां लक्ष्मी पूजा स्वीकार नहीं करती हैं।
सोना सभी प्राकृतिक धातुओं में से सबसे श्रेष्ठ माना गया है और यह पृथ्वी पर पायी जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से भी एक है। सोने की चमक को सूर्य की किरणों से जोड़ कर देखा जाता है। सूर्य की किरणे सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है इसलिए घर में सोना खरीद के लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ज्योतिष में इसको तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं पर मुख्य रूप से इसका सम्बन्ध बृहस्पति से होता है इसलिए कि सोना विष के प्रभाव को भी नष्ट कर देता है।
एक पुरानी कथा के अनुसार भगवान कुबेर (धन के देवता) ने अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान् शिव से वरदान के रूप में बहुत माँगा जो उन्हें भगवान शिव ने उनकी तपस्या स्वीकार के प्रदान किया था। इस दिन के बाद से ही लोग अक्षय तृतीया के सोना खरीदने के महत्व को मानते हैं।