कुछ लोग 70 साल का हिसाब भी नहीं देते, मैंने तो पांच साल का भी दिया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां उन्होंने मेगा रोड शो किया फिर गंगा आरती को पहुंचे। आज सुबह नरेंद्र मोदी नामांकन के लिए पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंच कर उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा। कल प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे वही आज जब पीएम मोदी कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल और भी कई नेता नामांकन के समय पहुंचे।
डीएम ऑफिस में पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। आज नामांकन से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साथ आये दिग्गज नेताओं के आशीर्वाद भी लिए। कल वाराणसी में हुए रोड शो के बाद मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि वह इस 40 डिग्री के इस तापमान में भी वोटिंग के सारे रिकार्ड्स तोड़ दें।
पिछले 5 वर्षों में हुए विकास कार्यो को गिनाया
अपने भाषण के दौरान उन्होंने पिछले 5 वर्षों में वाराणसी में हुए विकास कार्यो की भी बात करी और कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले कि ‘पहले आतंकवादी घटना होने पर सरकारें वार्ता करतीं थीं। मेरी सरकार सहती और कहती नहीं, जवाब देती है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह संकट मोचन, अक्षरधाम, अयोध्या में आतंकी घटनाओं ने निर्दोषों की जान ली। लेकिन उस समय की सरकारों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।’
उन्होंने श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले का हवाला देते हुए कहा कि हमारे पास कितने भी सुख-सुविधाओं के संसाधन रहें लेकिन आतंकी घटना के चलते एक पल में सबकुछ खत्म हो जाता है। इसलिए सुरक्षा भी आवश्यक है। पिछले पांच साल में किसी धार्मिक स्थल कोई आतंकी हमला नहीं हुआ। प्रयागराज में इतना बड़ा कुम्भ शांतिपूर्वक सफल रहा।’ आगे यह भी बोले कि ‘मैं काशी की जनता को अपने पांच साल के कार्यों का हिसाब देता हूं। कुछ लोग 70 साल का हिसाब भी नहीं देते।’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी कोई रिकॉर्ड तोड़ते हैं या नहीं … मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी दिलचस्पी लोकतंत्र की जीत में है,” उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हम मतदान के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दें।” आपको बता दें कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी 30 से अधिक बार वाराणसी पहुंच चुके हैं।