3 महीने की सजा काट बाहर आए राजपाल यादव ने किया खुलासा, बताया-जेल के अंंदर करते थें ऐसा काम
मशहूर अभिनेता राजपाल यादव जो अपने कॉमेडी रोल्स के जाने जातें है वह ३ महीने की अपनी जेल की सजा काटकर अब बाहर आ गए हैं। राजपाल यादव को क़र्ज़ न चुकाने के एक मामले में दोषी ठहराया गया जिस पर कोर्ट ने कार्यवाही करते हुए उन्हें 3 महीने जेल की सजा सुना दी। अभिनेता का कहना है कि स्थिति चाहे जो भी हो, उन्होंने कैदियों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की और अक्सर साथी कैदियों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेते रहते थे।
ज़ूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू में राजपाल ने कहा कि उन्हें लोगों के साथ बातचीत करना पसंद है और वह अपने चारों ओर लोगो को समझने और जानने की कोशिश करते हैं। और कहा कि, “मुझे लोगों से बात करना पसंद है। जब भी मैं अपने गांव जाता हूं तो वहां रिलेटिव्स से मिलता हूं, उनसे बात करता हूं। ”
आगे बात करते हुए राजपाल ने ये भी कहा कि राजपाल ने आगे कहा, ‘जब लोगों को लगता है कि ये उनकी जिंदगी का अंत है, तब मुझे लगता है कि मैं क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर उन लोगों को जिंदा फील कराऊं। मैं समझता हूं कि अगर मुझे यहां रहना है तो मुझे क्रिएटिव चीजें करनी पड़ेंगी जो मुझे और दूसरों को फायदा दे। कोशिश करता रहता था कि लोगों को अच्छा लगे। कई कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेता था।’
राजपाल को पता था कि वह किसी की कठिनाइयों को कम नहीं कर सकता, लेकिन उसने उन्हें हँसा कर उनके जीवन में सुधार करने की कोशिश की और समय रहते खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रयास भी किये।’
अभिनेता राजपाल ने बताया कि जेल में उनके पास राजपाल की पाठशाला थी। उन्होंने साझा किया, “अभिनय की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, मेरे पास हमेशा मोबाइल थिएटर का आईडिया था। जब मैं वहां था, तब भी मैं बातचीत करता था और अगर लोग रुचि रखते थे, तो हम चर्चा करते थे। मैं इसे और भी शहरों में ले जाने की योजना बना रहा हूं। । ” राजपाल ने कहा कि जब कोई जेल से बाहर आता है, तो व्यक्ति को एक कस्टडी सर्टिफिकेट और एक करैक्टर सर्टिफिकेट दिया जाता है और उन्हें गुड सर्टिफिकेट मिला है।