जानें, कब है हनुमान जयंती, इस एक उपाय के कर लेने से प्रसन्न होंगे हनुमान जी
हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व होता है| दरअसल हनुमान जी सभी देवताओं में ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तो के द्वारा की गयी थोड़ी से भी भक्ति पर प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूरी कर रहे हैं| ऐसे में आज हम आपको हनुमान जयंती के दिन एक उपाय करने के बारे में बताने जा रहे हैं| जिसे करके आप भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 अप्रैल 2019 को हनुमान जयंती यानि हनुमान जन्मोत्सव हैं|
हनुमान जयंती पर करें ये विशेष उपाय
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे और फिर पीपल के पेड़ में से ग्यारह पत्ते तोड़ ले, एक बात का ध्यान रहे कि पत्ते पूरे हो ना कि कहीं से कटे-फटे हो| अब इन ग्यारह पत्तों स्वच्छ जल में कुमकुम या अष्टगंध या फिर चन्दन मिलाकर, पीपल के पत्तों के ऊपर भगवान श्री राम का नाम लिखे, नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे|
जब सभी पत्तों पर नाम लिख ले, उसके बाद राम नाम लिखे हुये इन पीपल के पत्तों का एक माला बनाए| अब इस माला को किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर भगवान हनुमान को अर्पित करे दे| ऐसा करने से भगवान हनुमान आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे| इसके अलावा आप भगवान हनुमान को हनुमान जयंती पर बनारसी पान भी चढ़ा सकते हैं क्योंकि बनारसी पान चढ़ाने से भी भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं|
यह भी पढ़ें : कमाना चाहते हैं खूब सारा पैसा, तो मंगलवार और शनिवार को करें हनुमान जी के ये उपाय
दरअसल जो बनारसी पान का वृक्ष होता हैं, उसमें कुछ ऐसी बातें होती हैं| जिनका इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता हैं| इसलिए आप भगवान हनुमान को बनारसी पान अवश्य चढ़ाएँ| ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होगी और आपकी सभी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी| इन उपायों को करते समय मन में श्रद्धा के साथ विश्वास अवश्य रखे क्योंकि बिना श्रद्धा या विश्वास के किया गया कोई भी उपाय सफल नहीं होता हैं| इसलिए जब भी आप कोई भी उपाय करे तो मन में एक विश्वास जरूर रखे कि आपके द्वारा किया गया हैं उपाय जरूर सफल होगा और आपकी सभी मनोकामना भगवान हनुमान जरूर पूरा करेंगे|