एक बार फिर से Jio ने लॉन्च किए ये दो नए प्लान, आइये जानते हैं इसमें क्या है खास
रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कम्पनी जियो ने इस बार लॉन्च किये है दो नए प्लान इस प्लान मे यूजर को ध्यान मे रखते हुए प्लान मे कुछ बदलाव किये गए हैं| हम आपको बता देगी की जिओ भारत मे बहुत ही तेजी से टेलीकॉम इंडस्ट्री मे तहलका मचा रही हैं| जियो ने शुरू मे फ्री 2 gb डेटा युज करने के लिए दिया था | आपको बता दे की जिओ ने इंफोटेल ब्रांडबैंड सर्विसेज लिमिटेड मे 96% हिस्सेदारी खरीद चुके हैं साथ मे जियो भारत टेलीकाम मे मर्केट शेयर 23.4 % है|
आइये जाने क्या है खास
रिलायंस जियो (Reliance Jio) जियो फ़ोन कस्टमर के लिए लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान जारी किया हैं| इस प्लान को जियो ने मानसून हंगामा ऑफर कहा हैं, इस ऑफर मे दो प्लान दिया गया पहला प्लान 6 महीने और 3 महीने का दिया गया हैं| इसमें 6 महीने के प्लान के लिए ₹594 और 3 महीने के प्लान के लिए ₹297 रूपये ग्राहकों को भुगतान करना होगा|
6 महीने वाले इस प्लान मे 168 दिनों की वैलिडिटी
इस प्लान को खास तोर पर जियो ग्राहक के लिए पेश किया गया है जिसमे 594 रूपये वाले प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों का दिया जायेगा | इस प्लान के तहत ग्राहकों को 512MB 4G डेटा यूज़ करने के लिए दिया जाएगा, साथ ही साथ डेटा लिमिट को यूज़ करने के बाद फ़ोन पर इंटरनेट चलता रहेगा लेकिन ग्राहकों को स्पीड नहीं मिल पायेगा और स्पीड 64KBPS इंटरनेट की स्पीड हो जायेगा | इसके साथ ही जिओ फ़ोन (Jio Phone) यूजर को Jio Tv, Jio Cinema, Jio Saavan Music जैसे एप्स चला सकते है वो भी फ्री मे होगा |
3 महीने वाले इस प्लान मे 84 दिनों की वैलिडिटी
इस प्लान के तहत ग्राहकों को इस प्लान के लिए 297 रूपये का भुगतान करना होगा जहा इसकी वैलिडिटी रहेगी 84 दिनों की होंगी| इस प्लान के तहत ग्राहकों को 512MB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जाएगा,साथ मे 28 दिनों के लिए कुल 300 फ्री नेशनल या लोकल संस SMS मिलेगा | इसी प्रकार पूरी वैलिडिटी मे यूजर को कुल 900फ्री SMS मिलेगा| इसके साथ ही जिओ फ़ोन (Jio Phone) यूजर को Jio Tv, Jio Cinema, Jio Saavan Music जैसे एप्स चला सकते है वो भी फ्री मे होगा|