बिना रगड़े बिना मेहनत किए ऐसे चमकाएं तांबे के बर्तन को, बनाएं बिल्कुल नए जैसा
पहले के समय में लोग खाना बनाने और खाने के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन वर्तमान समय में लोग खाना बनाने के लिए स्टील के बर्तन या फिर नॉन स्टिक बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं| लेकिन लोग आज पूजा करने के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करे हैं, इसके अलावा आज भी कुछ लोग पानी पीने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करते हैं| दरअसल इस बर्तन का इस्तेमाल करते-करते काले पड़ जाते हैं, जिन्हें चमकाने के लिए बहुत रगड़ना या घिसना पड़ता हैं और ऐसा करने में बहुत मेहनत लगता हैं, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपने काले पड़े तांबे के बर्तन को मिनटो में चमका सकते हैं|
इस नुस्खे को बनाने में बहुत ही कम सामानों को जरूरत पड़ेगी और ये सभी सामान आपके घर में बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं| दरअसल काले बर्तन देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और खास कर पूजा के लिए तो गंदे बर्तन का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करे क्योंकि पूजा के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान दिया जाता हैं|
सामग्री
टोमैटो केचअप- 2 बड़े चम्मच, खाने वाला सोडा- 1 बड़ा चम्मच, नींबू का रस- 1 चम्मच
बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच टोमैटो केचअप, एक चम्मच खाने वाला सोडा और थोड़ा सा नींबू का रस मिला ले|
यह भी पढ़ें : चाँदी के बर्तन और जेवर साफ करने के लिए अपनाए ये अनोखे उपाय
इस्तेमाल करने की विधि
तांबे के बर्तन में इस पेस्ट की एक मोटी परत लगा कर 15 से 20 मिनट सुखने के लिए छोड़ दे, आप चाहे तो और भी ज्यादा देर छोड़ सकते हैं| जब यह पूरी तरीके से सुख जाए तो इसे साफ पानी से धो ले, आपका तांबे का बर्तन चमकने लगेगा| एक बात का ध्यान रखे जैसे ही आप तांबे के बर्तन को पानी से धुले, तुरंत कॉटन के कपड़े से पोछ ले क्योंकि पानी लगे रहने से आपका बर्तन काला पड़ सकता हैं| जब भी आपका तांबे का बर्तन काला पड़े, इस पेस्ट का इस्तेमाल करके तुरंत उसे चमका ले क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी|