आज बड़ी एकादशी पर कागज में ये लिखकर जला देने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल 24 एकादशियां आती हैं| लेकिन यदि मलमास या अधिकमास लग जाए तो इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती हैं| ऐसे में 31 मार्च यानि आज पापमोचनी एकादशी हैं क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले हर इंसान से कोई ना कोई पाप जाने-अनजाने में हो जाती हैं और उसे उस पाप की सजा भी भुगतानी पड़ती हैं| ऐसे में पाप के दंड से बचने के लिए शास्त्रों में कई उपाय दिये गए हैं| इसलिए आप अपने पापो के दंड से बचने के लिए पापमोचनी एकादशी का व्रत कर सकते हैं और विधि-विधान पूजा करके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं| पुराणों के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहते हैं|
इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं| दरअसल आज हम आपको पापमोचनी एकादशी के बारे में नहीं बल्कि इस दिन एक उपाय करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपकी सभी समस्या दूर हो जाएगी और आपको मनचाहा फल प्राप्त होगा| दरअसल यह उपाय सिर्फ पापमोचनी एकादशी को ही जा सकती हैं| इसलिए इस उपाय को किसी अन्य एकादशी के दिन ना करे बल्कि इस उपाय को आज ही कर अपना मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं|
उपाय
इस उपाय को करने के लिए एक लाल कागज ले, यदि आपके पास लाल कागज नहीं हैं तो आप कुमकुम की सहायता से सफ़ेद कागज को लाल कर सकते हैं| अब इस कागज में काजल की सहायता से अपनी इच्छा या फिर अपनी समस्या लिख दे और फिर इसे मोड़ कर रेशमी धागे से बांध दे और अब एक खास मंत्र ‘ॐ ऐ ह्रींग क्लिंग चामुंडाए विच्चे हं सं लं क्षं फट स्वाहा’ का जाप करे| यह मनोकामना सिद्ध मंत्र हैं और इस मंत्र के जाप से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी|
यह भी पढ़ें : पापमोचनी एकादशी 2019: इस दिन ऐसा करने से मिलती है हर तरह के पापों से मुक्ति
आपको यह मंत्र दुर्गा सप्तश्री पुस्तक मे भी मिल जाएगा| मंत्र के जाप के बाद लाल कागज में लिखी अपनी इच्छा को जला दे और इसकी राख़ को किसी तालाब या नदी, बहते हुये जल में बहा दे| इस उपाय के बाद आपकी सभी समस्या का अंत होगा या और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी| इस उपाय को एकादशी, 31 मार्च के दिन करे यानि आज, इस उपाय को करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी, उपाय को करते हुये अपने मन में भगवान के प्रति श्रद्धा रखे, तभी आपकी मनोकामना पूरी हो पाएगी|