पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे जोड़ा “चौकीदार”, अन्य नेताओं ने भी दिया साथ
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काँग्रेस की तरफ से लगातार फैलाये जा रहे अफवाहों और देशवासियों में भ्रम के माहौल को खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी शायद ही किसी ने की होगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की पिछले कुछ समय से काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो अपने चुनावी भाषणों में कहते फिरते हैं की “चौकीदार चोर है” तो इसका भी जवाब पीएम मोदी ने बखूबी निकाला और ना सिर्फ जवाब निकाला बल्कि देशवासियों से भी इसपर राय ले ली और दिखा दिया की राहुल गांधी के बेबुनियाद भाषण में कितना दम है और देश की जनता बेवकूफ नहीं है जो किसी की भी बातों में आ जाएगी।
पीएम मोदी ने ट्विट्टर पर बदला नाम
आपको बता दें की पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है, जी हाँ अब आप मोदी जी को ट्विट्टर पर Narendra Modi खोजने पर कुछ भी नहीं मिलेगा बल्कि इसकी जगह पर आपको सर्च करना होगा Chowkidar Narendra Modi यानी की अब उनका नया नाम- ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ है। हालांकि आपको ये भी बता दें की पीएम मोदी के ऐसा करते ही तमाम बीजेपी नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है जिसमे ऐसा करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी, विजेंद्र गुप्ता, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई अन्य बीजेपी नेता शामिल हैं।
आपकी जांकएरी के लिए बताते चलें की शनिवार को ही पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की शुरुआत की थी, पीएम मोदी ने कहा था, ‘हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है, आज हर भारतीय कह रहा है #मैं भी चौकीदार’ और फिर क्या था इसके बाद तो ट्विटर पर #MainBhiChowkidar ट्रेंड करने लगा था।
इस मौके पर लिखा- ‘जिसने बनाया स्वच्छता को संस्कार…वो है चौकीदार। #MainBhiChowkidar कहो दिल से #ChowkidarPhirSe’ जेपी नड्डा ने लिखा- देश बदला, विश्वास बढ़ा, हर व्यक्ति में चौकीदार मिला। जिसे आप पीएम मोदी के ट्विट्टर वाल पर भी देख सकते हैं।