आखिर भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग क्यों होता है खाकी, अगर पता न हो तो जान लें
किसी भी देश की कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस का गठन किया जाता हैं और पुलिस की पहचान उसकी वर्दी से होती हैं| जैसा की आप जानते ही हैं कि हमारे देश की पुलिस की खाकी वर्दी पहनती हैं| लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग को मालूम होगी कि आखिर हमारे देश की पुलिस खाकी वर्दी ही क्यों पहनती हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि हमारे देश के पुलिस खाकी वर्दी क्यो पहनती हैं| दरअसल सीमा की सुरक्षा के लिए आर्मी का गठन किया जाता हैं, ठीक उसी प्रकार समाज में शांति बरकरार रहे, उसके लिए पुलिस का गठन किया जाता हैं|
भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग खाकी क्यों होता हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब हमारे देश में अंग्रेज़ शासन कर रहे थे तो उस समय पुलिस सफ़ेद रंग की वर्दी पहनती थी| लेकिन काफी लंबे समय तक ड्यूटी करते वक्त उनकी सफ़ेद वर्दी जल्दी ही गंदी हो जाती थी और इस कारण ही उन्होने अपनी वर्दी अलग-अलग रंगो में रखना शुरू कर दिया और फिर जब उनकी वर्दी विभिन्न रंगो में नजर आने लगी तो अफसरों ने खाकी रंग की डाई तैयार करवाई|
यह रंग हल्के पीले और भूरे रंग का मिश्रण है। इसके लिए उन्होंने चाय की पत्ती या फिर कॉटन फैब्रिक कलर को डाई की तरह उपयोग करके खाकी वर्दी तैयार करवाई। दरअसल खाक का हिंदी में अर्थ गद्दी मिट्टी का रंग होता हैं और खाकी रंग की डाई लगने के बाद पुलिस की वर्दी में धूल मिट्टी के दाग कम नजर आते हैं। सन 1847 में सर हैरी लम्सडेन ने इस वर्दी को पहनना शुरू किया था और तभी से भारतीय पुलिस की वर्दी भी खाकी रंग की हो गयी|
आखिर सर हैरी लम्सडेन क्यों अपनाई खाकी वर्दी
सर हैरी लम्सडेन नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर के गवर्नर के एजेंट थे, जिन्होंने 1846 मे क्रॉप्स ऑफ गाइड्स फ़ोर्स खड़ी की थी। उस समय सर हैरी लम्सडेन को कमांडेंट और विलियम हडसन को सेकंड ऑफ़ कमांड बनाया गया और उन्हें फ़ोर्स को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी| हालांकि शुरुआती दिनों में इस फ़ोर्स के जवान लोकल ड्रेस में ड्यूटी करते थे। लेकिन सन 1847 में सर हैरी लम्सडेन खाकी वर्दी को अपनाया।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाले ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, वेतन ना मिलने पर मांगी भीख मांगने की इजाजत
आखिर पुलिस यूनिफॉर्म का इतिहास क्या है
BPRD मैन्युअल के अनुसार, पहली आधुनिक पुलिस जो लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस थी, उसने सन 1829 में डार्क ब्लू रंग की यूनिफॉर्म अपनाई थी, जो पैरामिलिटरी स्टाइल यूनिफॉर्म थी। उस समय ब्रिटिश आर्मी लाल और सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहनती थी और इस कारण से पुलिस की वर्दी ब्लू रंग की चुनी गई। सन 1853 में लंदन पुलिस को ध्यान में रखते हुए न्यूयॉर्क पुलिस ने भी अपना यूनिफॉर्म ब्लू रंग का बनवाया, जिसको देखकर अमेरिका और अन्य राज्यों में भी पुलिस की यूनिफॉर्म बनवाना शुरू कर दिया और इस तरह सभी देशो में पुलिस के यूनिफ़ार्म का ट्रेंड चल पड़ा ताकि उनकी पहचान अलग हो और वो आम जन से अलग दिखे|