डीएम बनने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता, इतनी मिलती है सैलरी
हर बच्चे के माता-पिता की यह इच्छा होती हैं कि उसका बच्चा आगे जाकर कुछ अच्छा करे और वह किसी अच्छे पोस्ट पर पहुँच कर अपना नाम और उनका नाम रोशन करे| हालांकि आज के समय में देखें तो सबसे अच्छी और पॉवरफूल जॉब एक कलेक्टर की होती हैं| यदि आप कलेक्टर बन जाते हैं तो आपका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता हैं और आपके पड़ोसी के साथ रिश्तेदार आपकी तारीफ करते हैं, सिर्फ आपका ही नहीं आपके माता-पिता की भी खूब तरीफे मिलती हैं और लोग उनका सम्मान करते हैं| ऐसे में आइए जाते हैं कि डीएम बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए|
योग्यता
(1) डीएम बनने के लिए आप अपनी पढ़ाई में स्नातक कर लिए हो जैसे कि बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी आदि|
(2) डीएम बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए), इसके अलावा पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छुट दी जाती हैं| इसके साथ ही विकलांग उम्मीदवारों को UPSC के नियमानुसार छुट मिलती हैं|
चुनाव प्रक्रिया
(1) डीएम बनने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना होगा| इसके लिए आपको पहले प्रयास में 2 पेपर उत्तीर्ण करना होगा, जिसमें से आपको एक जनरल नॉलेज से संबन्धित प्रश्न पुछे जाते हैं और यह पेपर ही मेरिट बनाता हैं, इसके अलावा दूसरा पेपर सीसैट होता हैं, जिसे आपको सिर्फ क्वालिफाइ करना पड़ता हैं|
(2) यदि आप प्री परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको मुख्य परीक्षा देना पड़ेगा, इसके लिए आपको 9 पेपर देने होंगे, इसमें से दो आपके चुने हुये विषय से और चार जनरल स्टडी से होते हैं| इसके अलावा एक निबंध का पेपर होता हैं और एक जनरल इंगलिश का पेपर होता हैं और एक पेपर आपके चुने हुये भाषा का होता हैं| दरअसल इस पेपर मे ही लोगों को निराशा हाथ लगती हैं|
(3) यदि आप डीएम बनने की दो प्रक्रिया को पार कर लेते हैं तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा| जहां पर आपके व्यक्तित्व की परीक्षा की जाएगा, इस प्रक्रियाँ में ज़्यादातर आपके ग्रेजुएशन और आपसे जुड़ी बातें पुछी जाती हैं| हालांकि ये सवाल बहुत ट्रिकी होते हैं, जिसका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं| डीएम बनने की प्रक्रियाँ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपीएससी के आधिकारिक वेवसाइट पर जा सकते हैं और वहाँ से आप उसके नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं|
वेतन
यह भी पढ़ें : Government Job BHU 2019: बीएचयू में 1305 पदों के लिए भर्ती, जान लें अंतिम तारीख, कहीं चूक न जाए ये मौका
डीएम के वेतन की बार करे तो इनका वेतन 70000 से डेढ़ लाख तक मिलता हैं| दरअसल वेतन में वृद्धि उसके बढ़ते कार्यकाल के हिसाब से तय किया जाता हैं| ऐसे में आप भी मेहनत करे और डीएम बनने के अपने सपने को पूरा करे|