रात को सफेद बालोंं पर लगालो ये चीज, सुबह तक बाल हो जाएंगे इतने काले कि कोई नहीं समझ पाएगा
आजकल की दिनचर्या और खान-पान ऐसी हो गयी हैं कि हर उम्र में लोगों के बाल सफ़ेद हो रहे है| दरअसल सफ़ेद बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और बालों को काला करने के लिए हम बाजार से तरह-तरह के हेयर डाई लाकर इस्तेमाल करते हैं| हालांकि बाजार के हेयर डाई आपके बालों को काला कर देते हैं लेकिन वो आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं क्योंकि बाजार के हेयर डाई में बहुत सारा केमिकल मिला होता हैं| जिसके इस्तेमाल से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं| इतना ही नहीं बाजार के हेयर डाई लगाने से आपके बाल भी झड़ने लगते हैं|
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू हेयर डाई बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सफ़ेद बालों को काला तो करेगा लेकिन वो आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएग क्योंकि इसको बनाने के लिए हम नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने वाले हैं और ये सभी चीजें आपको बस फायदा पहुंचा सकती हैं, ना की किसी प्रकार का नुकसान|
घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सामग्री
घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सबसे पहले कलौंजी को ले और इसे आधा कप पानी में भिंगो दे| आप कलौंजी को भिगोने के लिए आधे घंटे या पूरी रात भिंगो को रख दे| अब इस कलौंजी को एक मिक्सर जार मे ले और फिर इसके अंदर प्याज को काट कर डाल कर पीस ले| अब इसे एक बाउल में निकाल ले और फिर इसके अंदर एक चम्मच कोकोनट ऑयल डालकर मिला ले| अब बाल को काला करने वाला यह हेयर डाई बन गया हैं|
हेयर डाई लगाने की विधि
यह भी पढ़ें : चेहरे के दाग धब्बे को हटाकर स्किन को गोरा व कोमल बनाने का सबसे शानदार घरेलू नुस्खा
घर पर बने इस हेयर डाई को लगाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरीके से ठंडे पानी से धो ले और फिर बालों को अच्छे से सूखा ले| इसके बाद इस हेयर डाई को एक घंटे तक अपने बालों में लगाकर रखे और फिर इसे साफ पानी से धो ले| आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दिन बार कर सकते हैं लेकिन यदि आप ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं तो इस हेयर डाई का इस्तेमाल हर दूसरे दिन कर सकते हैं|