बिना मांगे ही आपकी हर इच्छा होगी पूरी, खुद भगवान राम ने भी जपा था इसे, एक बार बोल दें ये मंत्र
भगवान हनुमान बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं और उनकी कृपा पाने के लिए मन, वचन और कर्म से पवित्र रहे| इसके लिए आप किसी प्रकार की नशीले पदार्थ का सेवन ना करे, मांस ना खाये और अपने परिवार के साथ प्रेम-पूर्वक रहे| इसके अलावा भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन चोला चढ़ाएँ और श्री हनुमान चालीसा या श्री वडवानल स्तोत्र का पाठ करे क्योंकि मंगलवार एवं शनिवार का दिन भगवान हनुमान का प्रिय दिन हैं| इसलिए आज हम आपको एक मंत्र के बारे में बताने वाले हैं जिसका जाप करके आप अपने जीवन के सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं|
हनुमान जी के इस मंत्र को शोकनाशम मंत्र भी कहा जाता हैं| इसके जाप मात्र से आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाएगा और व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ दस्तक देने लगेगी| इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में धन-संपदा की कोई कमी नहीं होगी| इतना ही नहीं इस मंत्र का जाप आपको नकारात्मक शक्तियों से बचाता हैं| ऐसे में आइए जानते हैं, हनुमान जी के उस कवच के बारे में और उसको कैसे सिद्ध करेंगे|
बस एक बार बोल दें ये मंत्र
श्री राम के भक्त हनुमान जी आठ चिरंजीवियों में से एक हैं और वह अनंत काल से ही अपने भक्तो के आस-पास रह रहे हैं और उनकी सभी मनोकामना पूरी कर रहे हैं| ऐसे में आपको बताए हुये मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करना हैं| मंत्र ‘श्री हनुमंते नमः’ की जाप करे और अपने मनोकामना पूर्ति हेतु भगवान हनुमान से प्रार्थना करे|
यह भी पढ़ें : मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ा दें ये चीजें, धन लाभ होने के साथ ही साथ होगा शत्रुओं का भी नाश
इसके बाद हनुमान मंदिर में जाकर चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ा दे| यदि आपको किसी प्रकार का भय हैं तो आप इस मंत्र का जाप जरूर क्योंकि यह मंत्र आपके हर प्रकार के भय को दूर करे| इसके अलावा परीक्षा या फिर इंटरव्यू में जाते समय आपको यह भय सताता हैं कि आप सफल या चयनित होंगे की नहीं तो आप ‘हं हनुमंते नमः’ मंत्र का जाप मंगलवार को एकांत जगह करे| इसके अलावा आप ‘महाबलाय विराय चिरंजीवी उद्दते हारिणे व्रज देहाय चोलंगितमहाव्यये’ मंत्र का जाप भी मंगलावर के दिन मनोकामना पूर्ति हेतु कर सकते हैं| इन सब मंत्रो का जाप भगवान राम ने भी किया था|