#HappyRepublicDay2019: ये हैं बॉलीवुड की वो फिल्में जिनमें दिखी महिलाओं की देशभक्ति
इस साल 26 जनवरी को हमारा देश अपना 70th गणतन्त्र दिवस मनाएगा| जैसा की आप जानते हैं, हमार देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था| भारत को आजाद कराने में महिलाओं ने भी अपना भरपूर योगदान दिया और उन्होने अपने जान तक की परवाह नहीं की थी| ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं की देशभक्ति को दर्शाती हैं|
(1) मणिकर्णिका
यह भी पढ़ें : इस कारण सोशल मीडिया से दूर भागती हैं बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत
हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ रिलीज हुयी हैं और इस फिल्म में कंगना ने झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया हैं| कंगना की यह फिल्म देश के प्रति उनके शौर्य और देशभक्ति को दर्शाती हैं, इतना ही नहीं इस फिल्म को करते हुये कंगना कई बार घायल हुयी थी लेकिन फिर भी वो हार नहीं मानी और रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को बखूबी निभाया|
(2) राजी
आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ बीते साल रिलीज हुयी थी और इस फिल्म को देखकर लोगों के अंदर एक बार फिर से देश भक्ति जागृत हो गयी थी| यह फिल्म मेघना गुलजार की थी और इसमें आलिया ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने जान को जोखिम में डालकर देश की सेवा करती हैं|
(3) नीरजा
सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ एयर होस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित थी| बता दें कि नीरजा भनोट देश की ऐसी बेटी थी, जिन्होने अपने देश वासियों की रक्षा करने के लिए अपने जान को दांव पर लगा दिया था| दरअसल नीरजा एक विमान में यात्रियों की रक्षा करते हुये आतंकवादियों के गोली की शिकार हो गयी थी|
(4) खेलें हम जी जान से
दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन की 2010 में आयी फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में भी देशभक्ति के रंग बखूबी देखने को मिलते हैं| इस फिल्म की कहानी सूर्यसेन के नेतृत्व में हुये चटगांव विद्रोह पर आधारित हैं| बता दें कि इस विद्रोह में एक महिला भी शामिल होती हैं और देश के आजादी में अपना योगदान देती हैं और उस महिला का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था|
(5) लक्ष्य
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ साल 2004 में आई थी| हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गयी थी लेकिन यह फिल्म देश भक्ति पर आधारित थी| बता दे कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने बतौर एक पत्रकार की भूमिका में थी और वो देश को बचाने के लिए जवानों के साथ मिलकर काम करती हैं|