25 तारीख को पीएम मोदी करने जा रहे हैं देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन
देश के पीएम नरेंद्र मोदी हमारे देश के लिए अब तक काफी बेहतर काम किए। और अभी भी कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों उन्होंने बनारस का रूप ही बदल डाला। काफी गरीब लोगों की मदद भी की और अब इन सारे कार्यों के बाद इस वर्ष यानी कि 2018 के अंतिम में 25 दिसंबर को बोगीबिल पुल का उद्घाटन करने वाले हैं । यह हमारे देश का सबसे लंबा रेल – सड़क पुल है। ये पुल ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर तथा दक्षिण के तटों को जोड़ता है ।
सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि इस पुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर है । इसके अतिरिक्त इस बात का भी पता चला की 25 दिसंबर को इस पुल का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होने वाला है । इस दिन को सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है । हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने जनवरी 1997 में बोगिबिल पुल की आधारशिला रखी थी उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा इसके निर्माण कार्य की शुरुआत की नींव रखने के बाद ये कार्य 2002 में शुरू हुआ ।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर आने से पहले मिला परियोजनाओं को पूरा करने का टारगेट, विभागों ने झोंक दी अपनी पूरी ताकत
बीते 16 वर्षों में इस पुल के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने के लिए कई बार अलग अलग समय सीमा निश्चित कि गई लेकिन फिर भी उस निश्चित अवधि में इस पुल के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका । उसके बाद तीन दिसम्बर को इस पर से पहली गाड़ी गुजरी जो कि मालगाड़ी थी । बता दें कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश कि सीमाओं पर सामान पहुंचाने में सुधार करने के लिए इस योजना की तैयारी कर रही है ।
इसी योजना के अन्तर्गत बोगीबली भी उसका एक हिस्सा है । इनमें ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर ट्रांस अरुणाचल हाईवे और मुख्य नदी तथा इसकी सहायक नदियां दिबांग , लोहित , सुबनसिरी तथा कामेंग पर नई सड़कों और रेल लिंकों का निर्माण भी शामिल किया गया है ।