Flipkart-Amazon को मिलने वाली है कड़ी टक्कर, लॉन्च हो रही है Google की शॉपिंग वेबसाइट
Google अपने यूजर्स के लिए एक खास वेबसाइट ले कर आया है जिसके द्वारा गूगल के भारतीय यूजर्स का शॉपिंग में पहले से बेहतर अनुभव होगा। बता दें कि गूगल पहले काफी समय से अपने शॉपिंग एड्रेस पर ही काम कर रहा था। Google इस खास वेबसाइट के माध्यम से इस प्लेटफॉर्म पर कुछ डेडीकेशन सेक्शंस जोड़े हैं, इसमें प्राइस ड्रॉप्स, टॉप डिल्स तथा गूगल पर उपस्थित टॉप डिल्स को एकसाथ देख सकते है। तथा इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन, स्पीकर्स, वूमन क्लॉथिंग, बुक्स, वॉच, होम डेकोर, पर्सनल केयर, उपकरण आदि के लिए अलग अलग श्रेणी भी उपलब्ध हैं।
Google की शॉपिंग वेबसाइट से Amazon-Flipkart को मिलेगी टक्कर
Google ने शॉपिंग एक्स्पीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए एक शॉपिंग होम को जोड़ा है। शॉपिंग का यह टैब गूगल सर्च के साथ साथ गूगल लेंस में भी उपलब्ध है। आप इस प्रोडक्ट से सम्बन्धित जानकारी जैसे की प्राइस ड्रॉप और पॉपुलर उत्पादों के रिव्यू भी देख पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का यह शॉपिंग टैब पहले से ही 30 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
बता दें कि यह मर्चेंट सेंटर के व्यापारियों के लिए बनाया गया है, यहां अब कोई भी मुफ्त में प्रोडक्ट डिटेल्स अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अब यूजर्स यहां हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में भी सर्च कर सकते हैं। अभी गूगल ने फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई, स्नैपडील, शिन, क्लबफैक्टरी जैसी कंपनियों से मिल गई है। इसके अलावा गूगल ने छोटे और मध्यम रजिस्टर्ड इंटरप्राइजेज को भी अपने बड़े नेटवर्क से जोड़ से दिया है।
यह भी पढ़ें : अमेजन पर लाइव हुआ OnePlus 6T के लॉन्च का टीजर पेज
इतना ही नहीं इसके साथ साथ Google ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए हर तरह के रिटेलर्स से गूगल ने साझेदारी कर ली है। गूगल के इस कदम की वजह से भारत में पहले से पॉपुलर हो चुके ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिप्कार्ट, अमेजॉन और पेटियम को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इसके जरिए ग्राहक बहुत आसानी से किसी भी उत्पाद पर मिल रहे ऑफर्स को शॉर्ट आउट कर अपने हिसाब से सही उत्पाद का चुनाव कर सकेंगे।