यहां जानें, रात को तुलसी के पत्ते को तकिये के नीचे रखकर सोने से क्या होते हैं लाभ
तुलसी के पेड़ को हिंदु धर्म में बहुत पवित्र माना गया हैं और यदि इसे अपने घर के आँगन में लगाया जाए तो आपके घर में भगवान विष्णु और देवी माँ लक्ष्मी का वास होने लगता हैं| इतना ही नहीं तुलसी के पेड़ की रोज सुबह-शाम पानी देने के साथ पुजा करनी चाहिए| ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी परेशानियाँ नहीं आएगी|
यदि कोई परेशानियाँ आती भी हैं तो आप तुलसी के पत्ते से कुछ उपाय करके आप इन परेशानियों से बच सकते हैं| दरअसल आपको यह उपाय रविवार या फिर किसी अमावस्या के दिन नहीं करना हैं क्योंकि रविवार के दिन या फिर किसी अमावस्या के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से आपको हानी होती हैं| इसलिए इस उपाय को आप गुरुवार का ही दिन चुने|
यह भी पढ़ें : आज की रात सोने से पहले एक बार बोल दें ये अचूक मंत्र, हाथों-हाथ चमक जाएगी किस्मत
(1) इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप पाँच तुलसी के पत्ते लीजिये और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने तकिये के नीचे रख आप सो जाए| ऐसा करने से आप कभी भी अचानक नहीं उठेंगे या फिर आपको कभी भी बुरे सपने नहीं आएंगे|
(2) धन प्राप्ति के लिए आप तुलसी के पत्ते को गंगा जल में धो ले और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने तकिये के नीचे रख कर सो जाए फिर सुबह उठकर आप इस तुलसी के पत्ते को अपने पुजा घर में रख इसकी पुजा करे| इसके बाद आप जब भी किसी शुभ काम के लिए निकले तो इन तुलसी के पत्ते को 7 बार ओसार ले, ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी और आपका काम सफलता पूर्वक होगा|
(3) यदि पति-पत्नी के बीच लड़ाई बढ़ गयी हैं और यह लड़ाई तलाक तक पहुँच गयी हैं तो आप तुलसी के पत्ते को लाल धागा में माला बनाकर उसे अपने सिर से 7 बार ओसारते हुये इस मंत्र ॐ तुलसी नमामि नमः मंत्र का जाप करके इस माला को सोते समय पहन कर सो जाए|
(4) यदि आपके बच्चे का मन में पढ़ाई में नहीं लग रहा हैं तो आप उसे तकिये के नीचे रख दे, ऐसा करने से आपके बच्चे का मन लगाने लगेगा|
(5) यदि कोई व्यक्ति बहुत बीमार रहता हैं तो आप उसके तुलसी के पत्ते को उसके ऊपर से 7 बार ओसार करके उसके सोने के तकिये के नीचे रख दे, ऐसा करने से वह व्यक्ति कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा|