Viral

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

उर्जित पटेल का जन्म 28 अक्टूबर 1963 में केन्या में हुआ था। ये भारतीय रिजर्व बैंक के 24 वें गवर्नर हैं इनसे पहले इस स्थान पर रघुराम राजन कार्य भार संभालते थे। इन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 1984 में ग्रेजुएट किया था। आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने अपने पद से 10 दिसंबर 2016 को सोमवार के दिन इस्तीफा दिया। इनके इस्तीफा देने से सभी आश्चर्यचकित हैं। पिछले कुछ महीनों से आरबीआई और सरकार के बीच मनमुटाव चल रहा है।

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

उर्जित पटेल से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

  • इनके कार्यकाल में ही 8 नवंबर 2016 को सरकार ने नोट बंदी कि घोषणा करवाई थी।
  • उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर के रूप में 7 जुलाई 2013 को नियुक्त किया गया था।
  • ये 1998 से 2001 तक की अवधि तक भारत सरकार के लिए ऊर्जा, आर्थिक मामले विभाग में कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
  • ये बीस वर्षों तक ऊर्जा, इन्फ्रास्टक्चर तथा वित्त क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- वायरल खबर का सच: आरबीआई ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पीएनबी के सारेे एकाउंट हुए सीज

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

  • इन्होंने 1990 से 1995 तक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम किया हुआ है।
  • 1995 के बाद दो सालों तक यानी की 1997 तक इन्हें आईएमएफ की तरफ से नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति पर ये भारतीय रिज़र्व बैंक के लिए काम कर चुके हैं।

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

  • वर्ष 2000 से 2004 के बीच इन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय समितियों में काम किया है।
  • इन्होंने 1990 में अर्थशास्त्र के विषय में येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया है और 1986 में एम फिल की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनवर्सिटी से प्राप्त की है।

आइए जानते हैं उर्जित पटेल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप

  • ये वित्त मंत्रालय के प्रत्यक्ष कर के संदर्भ में बने टास्क फोर्स , भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग आदि के लिए भी काम कर चुके हैं।
  • ये मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.