मां ने अपनी 1 साल की बच्ची को बंद घर में छोड़ दिया, 10 साल बाद आकर देखा तो दंग रह गई वो
जब एक बच्चा जन्म लेता हैं तो सबसे पहले उसे अपने माँ की जरूरत महसूस होती हैं क्योंकि जन्म के बाद माँ ही अपने बच्चे का ख्याल रखती हैं ऐसे में यदि कोई माँ अपनी छोटी सी बच्ची को एक अकेले घर में छोड़ कर चली जाए तो आप सोच सकते हैं कि उस बच्ची के साथ क्या हो सकता हैं|
इसी तरह की एक कहानी माँ हम आपको बताने वाले हैं जहां एक माँ ने अपने छोटी सी बच्ची को एक बंद घर में छोडकर चली गयी थी उसके बाद उस बच्ची के साथ क्या हुआ, आइए हम आपको बताते हैं उस बच्ची के बारे में कि उस बच्ची के साथ दरअसल क्या हुआ|
यह भी पढ़ें : Woman special: महिलाओं को उन दिनों में मंदिर जाने की दी जा रही ये सलाह, तेज़ी से वायरल हो रहा ये पोस्ट
दरअसल यह कहानी रूस के यारोस्लेव की हैं जहां एक माँ ने अपनी एक साल बच्ची को छोड़ कर चली गयी थी| लेकिन उस महिला के चले जाने के बाद एक आदमी उस घर के पास से गुजरा और उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी लेकिन उस आदमी ने नॉर्मल समझ कर इग्नोर कर दिया लेकिन फिर दूसरे और तीसरे दिन भी उस आदमी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब उसने पुलिस को खबर की और जब पुलिस उस घर में आयी तो वहाँ पुलिस को एक बच्ची मिली|
लेकिन उस बच्ची की हालत बहुत खराब हो गयी थी और पुलिस ने उस बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उस बच्ची के परिवार वालो की खोजबीन करने लगी| खोजबीन के बाद पता चला की इस बच्ची का नाम लिजा छाया था लेकिन उसके परिवार वालो के बारे में कुछ नहीं पता चला| जिस हॉस्पिटल में उस बच्ची को लाया गया था उसी हॉस्पिटल में एक इना नाम की महिला आयी हुयी थी और उसे लिजा के बारे में एक नर्स मे बताया|
इना ने उस बच्ची को गोद लेकर अपने बेटे की तरह परवरिश की और आज लिजा एक बहुत बड़ी मॉडल बन चुकी हैं और जब लिजा के बारे में उसके असली माँ के बारे में पता चला तो वह लिजा से मिलने चली आयी लेकिन लिजा अपनी माँ की शक्ल तह नहीं देखना चाहती क्योंकि लिजा को उसकी माँ ने उस अकेले घर में मरने के लिए छोड़ दिया था|