5 मिनट में तवे पर बनाये अब तक का सबसे टेस्टी सैंडविच, देखते ही मुँह में आ जाएगा पानी
सुबह हर किसी को ऑफिस जाने की जल्दी रहती हैं| ऐसे में सुबह के नाश्ते के लिए सब्जी-रोटी बनाना मतलब ऑफिस के लिए लेट होना| ऐसे में हम सोचते हैं की ऐसा क्या नाश्ते में बनाया जाए जिससे वो जल्दी बन जाए और हमारी सेहत को हानी भी ना पहुंचाए| यदि आप भी कुछ ऐसा ही बनाना चाहते हैं जिससे आपका नाश्ता बन जाये और आपको अपने ऑफिस के लिए लेट भी ना हो तो आइए हम आपको बताते हैं की आप सैंडविच कैसे घर पर वो भी पैन में कैसे बनाएँगी|
यह भी पढ़ें : वेज बिरयानी बनाने का ये तरीका देखकर आप भी कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड – 6 पीस
प्याज – 1 पीस
हरी मिर्च – 2 पीस
शिमला मिर्च – 1 पीस
नमक – स्वादनुसार
लाल मिर्च के बीज – 1 टिस्पून
कटा धनिया – 2 टेबलस्पून
चीज – 50 ग्राम
चाट मशाला – 1 टिस्पून
बटर – अवश्यकतानुसार
सैंडविच बनाने की विधि
सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लीजिये| अब इसमें कटा हुया प्याज, कटा हुआ हरा मिर्च, शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च बीज, कटी हरी धनिया, चाट मशाला और अब इसमें चीज डालकर अच्छे से मिला लीजिये| अब इस मिश्रण को साइड में रख दीजिये| इसके बाद आब ब्रेड को लीजिये और इसके ऊपर बटर को ब्रेड पर लगाएँ| बटर को तुरंत फ्रिज से निकालकर इस्तेमाल में ना लाये बल्कि इसको फ्रिज से एक घंटा पहले निकालकर रख ले|
अब ब्रेड के ऊपर चटनी लगा लीजिये| आप चटनी अपने मन-पसंद का लगा सकती हैं| आप जो भी चटनी इस्तेमाल करे वो थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए| अब इसके ऊपर चीज मिश्रण को रखे| इसके बाद ऐसे चारो ब्रेड को एक के ऊपर एक रख दीजिये| इसके बाद आप एक पैन को गरम करे और इसके ऊपर बटर लगा लीजिये| अब सैंडविच को दोनों तरफ से सेंक ले| अब सैंडविच को गरमा-गरम सॉस के साथ सर्व करे|