Google For India : इवेंट में गूगल ने किया बड़ा ऐलान, भारत के लिए बदला तेज का नाम
Google For India 2018 के चौथे एडिशन के दौरान सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने खास फीचर्स का ऐलान किया है। जो एक दो नहीं बल्कि कई तरह से एक आम यूजर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। बता दें की इस दौरान कंपनी ने भारत के भुगतान बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए गूगल ने अपने भुगतान एप ‘TEZ’ में बड़ा बदलाव किया है। इसकी मदद से उपभोक्ता न सिर्फ भुगतान कर सकेंगे, बल्कि कुछ ही सेकंड में घर बैठे कर्ज भी ले सकेंगे, कंपनी ने इसके लिए चार बड़े निजी बैंकों ( एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक से ) से हाथ मिलाया है।
जानकारी के लिए बता दें की यह इस इवेंट का चौथा चरण है और इस दौरान कंपनी ने भारत के लिए कुछ खास फीचर्स पेश किए हैं, बता दें की गूगल ने काफी पहले ही भारत के लिए एक पेमेंट ऐप TEZ लॉन्च किया था हालांकि इस इवेंट के दौरान गूगल ने ऐलान किया है इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया गया है।
इवेंट में ये बातें रहीं खास
Google Tez अब हुआ Google Pay
गूगल पेमेंट ऐप Tez का नाम बदल कर Google Pay कर दिया गया है, हालांकि कंपनी ने कहा कि इसके यूजर इंटरफेस में आपको ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स जरूर जोड़े हैं। होम स्क्रीन अब भी पहले जैसी ही होगी और इसमें मोबाइल रिचार्ज, सेंड गिफ्ट और पेमेंट जैसे ही ऑप्शन दिखेंगे।
कैशबैक भी मिलेगा
Google For India इवेंट के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचई का कहना है कि ‘तेज’ भारत में कंपनी की रणनीति का सबसे अहम हिस्सा है। इस भुगतान एप को स्थानीय बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं। अब यह कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कैशबैक भी ऑफर करता है।
Google Pay के जरिए मिलेगा इंस्टैंट लोन
गूगल ने यह भी बतया की कंपनी बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है और गूगल पे यूजर्स को बिना किसी परेशानी के आसानी से इस ऐप के जरिए लोन दिया जाएगा. लोन की रकम यूजर्स के अकाउंट में जमा कर दी जाएगी। आपको बताए चलें की Google Pay पहले से ही अमेरिका और अन्य देशों में उपलब्ध है।