जन्मदिन विशेष: 40 की हुई सलमान खान की ये हीरोइन, गुरू से ही कर बैठी थी प्यार
बॉलीवुड में हर कोई अपना किस्मत आजमाना चाहता हैं| यदि मेहनत के साथ किस्मत भी साथ दे तो फिर इस इंडस्ट्री में पहचान बना पाना मुश्किल काम नहीं हैं| ऐसे ही बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस भूमिका चावला हैं जिन्होने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली थी| हम आपको बता दे की 21 अगस्त यानि आज भूमिका चावला अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं| भूमिका चावला को सलमान खान ने अपनी 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ के जरिए लॉन्च किया था|
यह भी पढ़ें : 4 शादियां व 2 तलाक कर चुका है बॉलीवुड का ये जाना माना अभिनेता, नाम नहीं जानना चाहेंगे आप ?
अर्थात भूमिका ने तेरे नाम फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी और ये फिल्म काफी हिट हुयी थी| आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भूमिका का जन्म नई दिल्ली की एक पंजाबी परिवार में हुआ था। भूमिका के पिता एमएस चावला फौज में थे और उनकी मां एक टीचर थी। भूमिका चावला के बचपन का नाम रचना था और उन्हें उनके घर वाले प्यार से गुड़िया बुलाते थे। भूमिका चावला ने कई सारी फिल्में की लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली|
भूमिका चावला ने ‘तेरे नाम’ के अलावा रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहे और फैमिली जैसे कई फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में ज्यादा सफलता ना मिलने के बाद उन्होने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया था| फिल्मों में ज्यादा सफलता ना मिलने पर उन्होने 2007 में अपने योग टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी। हम आपको बता दे कि शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया था। भरत ठाकुर, भूमिका के योग टीचर थे| इसी बीच दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार। अपने प्यार को नाम देने के लिए दोनों ने शादी कर ली| भूमिका चावल का एक बेटा भी हैं|