कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से हार गए इरफान खान, उनका ये ट्विट पढ़कर पूरे बॉलीवुड की आंखे हो गई नम
अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने अपने बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर होने की बात बताई थी| इस खबर को सुनकर उनके परिवार के साथ, फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके सलामती की दुआ मांग रहा हैं| इरफान ने अपने इस बीमारी के बारे में कई जानकारियाँ ट्विटर से दी हैं| इसके अलावा उनकी पत्नी ने भी ट्वीट किया और इरफान के सेहत के लिए दुआ करने की अपील की हैं। इन दिनों इरफान लंदन में हैं और अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। बीमारी के वक्त वो कैसा फिल कर रहे हैं|
इस बारे में भी इरफान ने कई बार ट्वीट करके बताया था| अचानक से आई इस बीमारी के बारे में इरफान बताते हैं कि “इस एहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया हैं। अब इसका जो भी परिणाम हो, ये भी मेरे लिए मायने नहीं रखता की ये मुझे कहाँ लेकर जाएगा| इसके बाद उन्होने कहा कि आज से आठ महीनों के बाद या चार महीनों के बाद, या फिर दो सालों के बाद बाद। इसके अलावा इरफान ने कहाँ कि सारी चिंताएं समाप्त हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : कैंसर से पीडि़त एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का कभी हुआ था सलमान से जबरदस्त वाला झगड़ा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
इसके आगे उन्होने कहाँ कि पहली बार मुझे आजादी के सही मायने समझ में आ गए हैं| इरफान ने अपने बीमारी के बारे में कहा कि अब वो फिलहाल डॉक्टरों के द्वारा उनपर किए जा रहे प्रयोगों का एक हिस्सा मात्र बनकर रह गए हैं क्योंकि इस बीमारी के बारे में लोग कम ही जानते है| उन्होने कहा की इसके ट्रीटमेंट में अनिश्चितता की संभावना बहुत ज्यादा हैं। इरफान ने कहा की उन्होने अपने जीवन से बहुत सारी आशाएँ थी और उसे पूरा करने का भी पूरा जज्बा था|
लेकिन मानो किसी ने अचानक से कहाँ हो कि अब आपका समय पूरा हो गया है और उनकी मंजिल सामने खड़ी हैं| इस बात पर उन्होने कहाँ की इस समय उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि आप समुद्र की तेज लहरों में हिचकोले खाते एक कॉर्क मात्र हैं। ऐसे भावुक घड़ी में वो सिर्फ अपने को कंट्रोल करने की कोशिश में रहें| इरफान के मुताबिक वो ऐसे हॉस्पिटल में हैं जो लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के बिल्कुल ठीक सामने है|
लेकिन उन्हें इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। इरफान ने अपने बीमारी और उससे जुड़ी जर्नी के बारे में पूरी जानकारी दी है| उनके इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वो किस दौर से गुजर रहें हैं| हालांकि भले ही इरफान अपनी बीमारी से जूझ रहे हो लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कारवां’ रिलीज के लिए तैयार है।