KBC Tallest Hotseat : मुंबई के एक मॉल में लगी KBC की 16 फीट ऊँची हॉटसीट, अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन
KBC Tallest Hotseat | कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सोनी चैनल द्वारा प्रसारित एक रियलिटी शो है, जिसे लोग न सिर्फ जोश के साथ देखते हैं बल्कि उनकी भावनाएं भी उनसे जुड़ी होती हैं। इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और अब इसे प्रसारित हुए 22 साल हो चुके हैं. इन 22 सालों में कई कंटेस्टेंट आए, जो कई सालों की मेहनत के बाद केबीसी के मंच पर पहुंचे। कुछ अभी भी यहां आने का इंतजार कर रहे हैं। केबीसी का क्रेज हर तरफ है। हाल ही में एक बार फिर इसकी एक झलक देखने को मिली.
KBC Tallest Hotseat : बना दी 16 Ft ऊँची हॉटसीट
केबीसी का मंच मुंबई के एक मॉल में लगाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा हॉटसीट बनाया गया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. मॉल में बनी कुर्सी की लंबाई 16 फीट (KBC Tallest Hotseat) है। इसे लेकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर मॉल में बने केबीसी के मंच की तस्वीर शेयर की है.
इसे शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ‘केबीसी की हॉटसीट, जीवन से भी बड़ी। 16 फीट लंबा… मुंबई के एक मॉल में बना है।” इसके साथ बिग बी ने हैशटैग ‘केबीसी 2022’ और ‘ये मंच ही ऐसा है’ का इस्तेमाल किया है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 2000 से केबीसी (KBC Tallest Hotseat) की मेजबानी कर रहे हैं। उन्होंने तीसरे सीज़न को छोड़कर सभी सीज़न में शो किया है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए सभी सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं। Big B भी केबीसी में इस कदर शामिल हो गए हैं कि, वह इसे होस्ट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह इन दिनों इसके 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन में 75 लाख रुपये की प्राइज मनी जोड़ी गई है और अब बिग बी कंटेस्टेंट्स से कुल 17 सवाल पूछते हैं.
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें