Air Purifying Plants : इंडोर प्लांट्स जो घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ साथ हवा को बनायेंगे सांस लेने लायक
Air Purifying Plants : दीवाली का त्योहार आते ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है, आसमान में चारों तरफ धुंध (Smog) छाने लगती है, जिससे घुटन महसूस होने लगती है। हवा में फैल रहा ये प्रदूषण सबसे ज्यादा उन लोगों को प्रभावित करता है जो किसी फेफड़े संबधी बिमारी से पीड़ित हो। इसके अलावा ये बुजुर्गो और बच्चों को भी प्रभावित करता है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होते देखा जाता है। वहीं इससे कई अन्य बिमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स (Air Purifying Plants) के बारे में बताएंगे जो न केवल आपके घर की सौंदर्यता बढाएंगे बल्कि घर से जहरीली व दूषित हवा को प्यूरीफाई कर सांस लेने लायक भी बनाएंगे।
वैसे तो लोग प्रदूषण से बचने के लिए घरों में एयर प्यूरिफायर्स से लेकर मास्क और सॉल्ट लैम्प्स का उपयोग करते है। लेकिन इस प्रदूषण से बचाने के लिए कई ऐसे प्लांटस भी (Air Purifying Plants) है जो हवा को प्यूरिफाई करने में मदद करते है। जिससे आप और आपका परिवार शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगा। तो चलिए फिर जानते है इन Air Purifying Plants बारे में।
Air Purifying Plants : हवा को शुद्ध करनेअ और इंटीरियर लुक के लिए पौधे
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट एक ऐसा पौधा है जो हवा से फॉर्मल्डिहाइड को हटाने की कैपेसिटी रखता है। यह केलव दो दिनों में 90 प्रतिशत तक घर के वातावरण में मौजूद एलर्जी पैदा करने वाले हानिकारक तत्वों को दूर करता है। ये कार्बन मोनो ऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मेल्डीहाइड जैसे दूषित तत्वों को हवा से दूर करता है। सबसे बढ़िया बात ये है कि इस पौधे की देखरेख करना भी बड़ा सरल है।
पीस लिली
पीस लिली पौधा घर के वातावरण को शुद्ध करने (Air Purifying Plants) के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पाई जाने वाली ज़हरीली गैसों को दूर करता है।
इंग्लिश ईवी
जो लोग घर में पालतू जानवर रखते हैं उन्हें इंग्लिश ईवी पौधा लगाना चाहिए। ये दूषित बेंजीन और फॉर्मेल्डीहाइड से तो निजात दिलाता ही है, साथ ही पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी से भी बचाए रखता है।
बोस्टन फर्न
बोस्टन फर्न घर की सुंदरता बढ़ाने और सेहत के लिहाज से भी अच्छा पौधा है। यह सर्दी के दिनों में घरों में जरूरी नमी बनाए रखने में भी सहायक होता है। ये पौधा घर के वातावरण से उमस दूर करने में अहम भूमिका निभाता है।
चाइनीज एवरग्रीन प्लांट
चाइनीज एवरग्रीन प्लांट ये बड़ी आसानी से उगने वाला पौधा है। इस पौधे को एक बार पानी दे दें तो ये साल-दो साल के लिए आपको इसमें पानी डालने से फुर्सत मिल जाएगी। ये भी घर से दूषित हवाओं को बाहर निकालने (Air Purifying Plants) में मदद करता है।
एरिका पाम
यह पौधा न सिर्फ आपके घर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि हवा से विषाक्त पदार्थों को ख़त्म करने के लिए बेस्ट है। एरेका पाम हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसी ज़हरीली गैसों को सोख लेता है।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट यह पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन जैसे फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करता है और साथ ही हवा को नमी और ऑक्सीजन को भरता है।
मनी प्लांट
मंनी प्लांट यह पौधा न सिर्फ हवा से रासायनिक विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने में सक्षम है, बल्कि यह सांस लेने के लिए ताज़ा ऑक्सीजन भी छोड़ता है और हवा को शुद्ध बनाता है।
गोल्डन फोटोज प्लांट
गोल्डेन फोटोज प्लांट इसे डेविल्स ईवी भी कहते हैं। यह घर के अंदर की हवा को ताजातरीन करने में मदद करता है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें