Viral

बेहद ज्‍यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा

बेहद ज्‍यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा

SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसमें करोड़ों लोगों के एकाउंट्स हैं। इतने लोगों को आसानी से बैंकिंग सुविधायें उत्पन्न कराने हेतु SBI ने बहुत सारी सेवाओं जैसे मोबाईल बैंकिंग, ऑनलाईन बैंकिंग आदि को ऑनलाईन कर दिया है। लेकिन जानकारी के आभाव में लोग बैंक जाते हैं और वहां उन्हें घंटों लाइनों में खडा होना पड़ता है।

बेहद ज्‍यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा

स्टेट बैंक आपको भारतवर्ष में 43000+ एटीएम की सुविधाएं प्रदान करता है जो कि देश का सबसे विशालतम नेटवर्क है तथा तेजी से बढ़ रहा है। आईये आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

ऑनलाईन बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग हेतु इन चरणों का पालन करें

बेहद ज्‍यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा

चरण 1 : यूजर आईडी, डिफाल्ट एमपिन तथा एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करने हेतु 9223440000 पर एसएमएस MBSREG भेजें।

चरण 2 : यदि चैनल एप्लीकेशन आधारित है तो प्राप्त लिंक का प्रयोग करते हुए स्टेट बैंक फ्रीडम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें अथवा मोबाइल पर https://mobile.onlinesbi.com ब्राउज करें। मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए CLICK HERE पर क्लिक करें।

चरण 3 : चयनित परिचालन विधि के आधार पर एप्लीकेशन / वैप / एसएमएस भेजने के माध्यम से डिफाल्ट एमपिन को बदलें।

चरण 4 : नीचे दिए गए किसी भी विकल्प के माध्यम से तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

विकल्प 1 : इंटरनेट बैंकिंग सेवा पर लॉगइन करें। सबसे ऊपर eservice टैब पर क्लिक करें, स्टेट बैंक फ्रीडम सिलेक्ट करते हुए निर्दिष्ट चरण पूरे करें।

 

बेहद ज्‍यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा

विकल्प 2 : स्टेट बैंक के किसी भी एटीएम पर स्टेट बैंक एटीएम सह डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हुए एक्टीवेट करें। “MOBILE REGISTRATION > MOBILE BANKING REGISTRATION > REGISTRATION” चुनें तथा बैंक के पास पहले से ही रजिस्टर्ड 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।

विकल्प 3 : तत्काल एक्टीवेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मूल शाखा (होम ब्रांच) को प्रस्तुत करें।

इस प्रकार से आप पर्सनल बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.