100 रूपए के नोट को लेकर आई ये बड़ी खबर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये खबर
आजकल इंटरनेट पर 50 और 100 रुपए के नोटों के बैन होने को लेकर मैसेज वायरल हो रहा है| इस वायरल मैसेज के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे| इस तरह का वायरल मैसेज ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है परन्तु इसकी सच्चाई कुछ और ही है| आइए जानते हैं इस सच्चाई के बारे में….
वायरल मैसेज में क्या है
इस वायरल मैसेज में लोगों को सूचित किया जा रहा है कि 50 और 100 के पुराने नोटों को 21 अक्टूबर 2017 से पहले बैंक में जमा कराना होगा, नहीं तो यह आम चलन में नहीं होगा
यह भी पढ़ें : अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं खुद का बिजनेस तो सरकार दे रही पैसों का सपोर्ट, यहाँ पढ़ें
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि यह एलान भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से किया गया हैं| इसके अलावा वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक 50 और 100 रुपए के नए नोट ला रहा है|
इसलिए रिजर्व बैंक 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बैन कर रहा है| इसके अलावा मैसेज में लोगों को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने की याद भी दिला दी गई है| इस बात की सच्चाई जानने के लिए कई लोग पीएम मोदी को ट्वीट कर इस मैसेज की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं|
सच्चाई क्या है
सोशल मीडिया पर यह मैसेज कहां से आया और कैसे वायरल हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन एक बात तो तय है कि इस संबंध में आरबीआई ने अभी तक कुछ नहीं कहा है| इस देश के केंद्रीय बैंक की ओर से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है|
आरबीआई की वेबसाइट पर जब इस मैसेज की जांच-पड़ताल की गयी तब यह बात सामने आयी कि इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी नहीं किया गया है| सच्चाई यह हैं की 50 और 100 रुपए के नए नोट आने वाले हैं और पुराने नोट भी चलन में रहेंगे|